
राष्ट्रवादी कांग्रेस आज तय करेगी उम्मीदवार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: नगर पंचायतों और नगर परिषदों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन महायुति (गठबंधन) का पेंच अब तक नहीं सुलझा है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) ने अपने उम्मीदवारों का चयन शुरू कर दिया है। गुरुवार को जिले के अधिकांश स्थानों पर नगराध्यक्ष और नगरसेवक पदों के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। यह निर्णय लिया गया है कि यदि 17 नवंबर से पहले महायुति पर सहमति बनती है, तो तीनों दल आपसी समझौते से अपने-अपने उम्मीदवार वापस ले लेंगे।
इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस ने नगर पंचायतों और नगर परिषदों के अनुसार पर्यवेक्षकों (निरीक्षकों) की नियुक्ति भी कर दी है।
पिछले तीन दिनों से जिले में महायुति को लेकर विचार-विमर्श जारी है। शिवसेना (शिंदे गुट) ने चर्चा न होने के कारण अपने साक्षात्कार पूरे कर लिए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस ने भी पहले ही उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया था। अब पार्टी ने गुरुवार को पैनल में सर्वाधिक पसंद किए गए उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की तैयारी कर ली है।
इस प्रक्रिया के लिए जिन पर्यवेक्षकों की घोषणा की गई है, उनमें नरेश अडसडे, राजाभाऊ टांकसाले, माधुरी पालीवार, श्रीकांत शिवणकर, राजू राऊत, बाबा गूजर, करिश्मा चुटे, सुनीता येरणे, अनिल अहिरकर, प्रशांत पवार और विशाल खांडेकर शामिल हैं।
ये भी पढ़े: आरोपियों का भाजपा प्रवेश, नशा कारोबारियों को क्यों दिया संरक्षण? सुप्रिया सुले का BJP से सवाल
शिंदे सेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच चुनावी तालमेल की बातचीत आगे बढ़ रही थी, तभी मंगलवार रात भाजपा ने इन दोनों दलों के नेताओं से मुलाकात की। हालांकि, इस बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। भाजपा नेताओं ने केवल उम्मीदवारों की सूची और सीटों की जानकारी ली। जिलाध्यक्ष आनंदराव राऊत ने बताया कि वे इस बैठक का विवरण पार्टी के राज्य पर्यवेक्षक और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को सौंपेंगे।






