पोस्ट ऑफिस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Raksha Bandhan: इस सप्ताह भाई-बहन का सबसे पवित्र त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है। इस पर्व का इंतजार वर्षभर से रहता है लेकिन रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व से पहले बहनों को बड़ा झटका लगा है। अपने भाई के लिए राखी भेजने डाकघर पहुंचीं बहनें तब निराश होकर लौट गईं जब उन्हें पता चला कि डाक विभाग की सेवा आगामी 6 अगस्त तक के लिए बंद है।
नागपुर के डाकघरों में शुक्रवार व शनिवार को सुबह से ही राखी भेजने के लिए बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी थी लेकिन उन्हें यह सुनकर मायूसी हाथ लगी कि फिलहाल डाक सेवा बंद है और राखी समय पर उनके भाई तक नहीं पहुंच पाएगी। इसके चलते डाकघर में राखियों के लिफाफों का पूरा ढेर लग चुका है।
जानकारी के अनुसार डाक विभाग द्वारा नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है जिसके चलते कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। इस कारण डाकघर की नियमित सेवाएं फिलहाल बाधित हैं। शुक्रवार व शनिवार को जहां सेवाएं पूरी तरफ ठप थीं वहीं सोमवार को सुबह 8 से 10 बजे तक ही नये सॉफ्टवेयर में काम हो सका। इसके बाद यह सेवा फिर से बंद हो गई।
यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट ने 27 OBC आरक्षण को दी हरी झंडी, महाराष्ट्र में निकाय चुनाव का रास्ता साफ
टेक्निकल अपग्रेडेशन के कारण यह अस्थायी परेशानी है और उम्मीद है कि 6 अगस्त तक सेवाएं सामान्य हो सकती हैं। इस निर्णय से खासतौर पर उन बहनों को गहरा आघात लगा है जो बाहर रह रहे अपने भाइयों को समय पर राखी भेजने की उम्मीद लेकर डाकघर पहुंची थीं। बहनों ने कहा कि डाक सेवा के बंद होने की सूचना पहले से नहीं दी गई जिससे समय पर वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा सकती।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे महत्वपूर्ण पर्वों के दौरान डाक सेवाओं को चालू रखा जाए या वैकल्पिक उपाय सुनिश्चित किया जाएं, ताकि पारंपरिक भावनाओं से जुड़ा यह पर्व बेरंग न हो। राखी का त्योहार होने के बाद भी सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया जा सकता था। त्योहार होने के बाद राखी पहुंचेगी तो क्या मतलब निकलेगा।
वैसे राखी के पार्सल बुकिंग के अलग काउंटर खोल दिए गए हैं लेकिन सॉफ्टवेयर बहुत धीमा चलने और समय से पहले ही बंद होने की वजह से बहुत कम बुकिंग हो पा रही है। जानकारों का कहना है कि सॉफ्टवेयर में सुधार किया जा रहा है। जल्द ही व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी।