नागपुर में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। रोजेदारों ने ईद की नमाज अदा कर देश-प्रदेश की तरक्की, अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी।
शहर की मस्जिदों में अकीदतमंदों ने अदा की नमाज। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। रोजेदारों ने ईद की नमाज अदा कर देश-प्रदेश की तरक्की, अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी।
रोजेदारों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। सुबह साढ़े 8 बजे ईदगाह में इमाम मुफ्ती जुबेर और जामा मस्जिद में हाफिज राखीव ने नमाज अदा करवाई।
इस दौरान देश में अमन, आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द की दुआ की गई। हजारों मुस्लिम भाइयों ने एक साथ देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। साथ ही एक-दूसरे के गले लगाकर ईद की बधाई दी।
शहर में ईद-उल-फितर हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा कर मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की। ईदगाह में खुदा की बारगाह में लाखों हाथ उठे। लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
मोमिनपुरा स्थित मस्जिदे अहले हदीस, मस्जिद गरीब नवाज बोरियापुरा, औलिया मस्जिद (मकरजी मुस्लिम कब्रस्तान), मस्जिद फैजान ताज अंसार नगर, अंसार मस्जिद, नूरानी मस्जिद, मस्जिद बकर कसाब, चूना वाली मस्जिद नाल साहिब, बड़ी मस्जिद सदर, मस्जिद जाफर नगर, मस्जिद हजरत अबू हुरेरा, बबूल बन खान मस्जिद हंसापुरी, मस्जिद अल हुसैन इमामवाडा (ग्रेट नाग रोड), मकका मस्जिद नई बस्ती टेका, मस्जिद तहसिलदार महल, जामा मस्जिद मोमिनपुरा में सुबह ईद की नमाज अदा की गई।
मस्जिदों के बाहर तक नमाजियों की भीड़ जमा दिखी। अकीदत के साथ नमाज अदा कर देश-दुनिया में अमन-ओ-आमान की दुआ की गई।
नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया। फरमाया गया कि रोजेदारों के लिए खुदा ने ईद उल फितर का त्योहार तोहफे में दिया है। सभी को भाईचारे के साथ रहना चाहिए।
देश में अमन और तरक्की के लिए लाखों हाथ खुदा की बारगाह में उठे। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
मोमिनपुरा में नमाज के बाद मेले जैसा आलम नजर आया। बच्चों ने खिलौने खरीदे और चाट पकौड़ी खाई। इसके अलावा एक-दूसरे के घर जाकर मिठाई और सेवइयां खाकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
तदपश्चात लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। इस दौरान पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहा।