
लॉजिस्टिक्स हब बनने की दिशा में नागपुर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Logistics Hub: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के लिए उपयुक्त लॉजिस्टिक्स नीति लेकर आई है और बेहतर संचार सुविधाएं उपलब्ध कराकर लॉजिस्टिक्स लागत कम करने का प्रयास कर रही है। एक्सियो (XSIO) के चलते नागपुर देश के प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब के रूप में तेजी से विकसित होगा। वे समृद्धि महामार्ग किनारे वडगांव क्षेत्र में XSIO इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक्स पार्क के दूसरे चरण के भूमिपूजन कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कार्यक्रम में XSIO, ब्लैकस्टोन कंपनी और उद्योग विभाग के बीच राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए कुल 5,127 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर विधायक समीर मेघे, आशीष देशमुख, उद्योग विभाग के सचिव डॉ. पी. अबलगम, XSIO के प्रबंध निदेशक आशीष अग्रवाल और ब्लैकस्टोन के तुहिन पारेख उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अंग्रेजों ने नागपुर को भौगोलिक दृष्टि से देश का केंद्र घोषित किया था। आज यही केंद्रीय स्थिति शहर को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स हब बनने की दिशा में आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि नागपुर से प्रतिदिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं, जबकि एमआरओ में विमानों की संख्या भी बढ़ रही है, जिससे नागपुर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस रिपेयर का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है। समृद्धि महामार्ग से औद्योगिक कनेक्टिविटी को नई गति मिली है।
‘हिंदुहृदयसम्राट बाळासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धी महामार्ग’ वाढवण बंदराशी जोडला जाणार असल्यामुळे लॉजिस्टिक्स पार्कशी कनेक्टिव्हीटी वाढेल… ‘हिंदुहृदयसम्राट बाळासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धी महामार्ग’ वाढवण पोर्ट से कनेक्ट होने जा रहा है जिसकी वजह से लॉजिस्टिक्स पार्क से… pic.twitter.com/XuVH9TMr39 — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 15, 2025
फडणवीस ने कहा कि समृद्धि राजमार्ग पर 700 करोड़ रुपये के निवेश से 85 एकड़ में विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित किया गया है। इसके पहले और दूसरे चरण से लगभग 10,000 नौकरियों का सृजन होगा। उन्होंने बताया कि इगतपुरी क्षेत्र को वाढवण पोर्ट से जोड़ने का कार्य जारी है। वाढवण पोर्ट जेएनपीटी से लगभग तीन गुना बड़ा होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लॉजिस्टिक्स और ब्लॉकचेन तकनीक के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़े: रंजिश के चलते स्क्रैप व्यवसायी की हत्या, बेटे के जन्मदिन की तैयारी के दौरान हुई वारदात
XSIO और ब्लैकस्टोन ने घोषणा की कि कंपनी राज्य में अपने कुल निवेश को 5,000 करोड़ से बढ़ाकर 8,000 करोड़ रुपये कर रही है। कार्यक्रम में आशीष अग्रवाल और तुहिन पारेख ने भी विचार व्यक्त किए।






