
79.10 लाख की सुपारी पकड़ी (सौजन्य-नवभारत)
Saoner Police Investigation: सावनेर पुलिस ने अवैध रूप से सुपारी की तस्करी कर रहे तीन ट्रकों को पकड़कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल 37,050 किलोग्राम सुपारी, जिसकी कीमत 79 लाख 10 हजार 175 रुपये बताई जा रही है, जब्त की है। यह कार्रवाई सावनेर पुलिस के गुप्त सूचना के आधार पर की। तीनों ट्रकों के चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
प्राप्त जानकारी सावनेर पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि मौजा हेटी क्षेत्र के श्री वीर तेजाजी राजस्थानी भोजनालय के पास तीन ट्रकों में सुपारी भरकर दिल्ली भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पांढुरना-सावनेर हाईवे पर उक्त स्थल पर छापेमारी की, जहां तीनों ट्रक खड़े मिले।
जब ट्रक चालकों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने ट्रकों में सुपारी होने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने तीनों ट्रकों की तलाशी ली। तलाशी में ट्रक क्रं. केए 19/ एएफ 4255 में 12,350 कि.ग्रा सुपारी, ट्रक क्रं. केए 19/ एई 4945 में 12,350 कि.ग्रा सुपारी और ट्रक क्रं. केए 19/ एई 9438 में 12,350 कि.ग्रा सुपारी पायी गई। तीनों ट्रकों में कुल 37,050 कि.ग्रा सुपारी भरी हुई थी।
यह भी पढ़ें – सब पहले से फिक्स था…बिहार में मिली हार पर बोला MVA, कहा- डेढ़ घंटे में बदली तस्वीर
पंचों की मौजूदगी में पकड़ी गई सुपारी के सैंपल फोरेंसिक जांच हेतु भेजे गए। वहीं तीनों वाहन और जब्त माल आगे की कार्रवाई हेतु अन्न व औषधि प्रशासन अधिकारी, नागपुर को सुपुर्द किया गया है। गिरफ्तार ट्रक चालकों में मंगलोर निवासी मोहम्मद शरीफ (44), पाडानगड्डी, दक्षिण कन्नड़, कर्नाटक निवासी इलियाज अहमद (48) और बंतवाल, कर्नाटक निवासी मोहम्मद इब्राहिम मुक्तार (26) का समावेश है। सावनेर पुलिस आगे की जांच में जुटी है।






