
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 22.68 लाख की ठगी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati Crime News: अंजनगांव सुर्जी के गणपतिनगर निवासी अजय सुखलाल गौर (52) से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 22 लाख 68 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उन्होंने अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में अजय गौर ने बताया कि 30 सितंबर 2025 को फेसबुक पर आए एक लिंक के माध्यम से वे SCSI नामक प्रोफेशनल ट्रेडिंग ग्रुप से जुड़े थे। ग्रुप की गतिविधियां देखने और कुछ सदस्यों से बातचीत करने के बाद उनका संपर्क ग्रुप की को-ऑर्डिनेटर यालीनी गुना से हुआ। यालीनी ने उनका रजिस्ट्रेशन कराया और एक इन्वेस्टर ऐप की लिंक भेजकर लॉगिन करवाया। शुरुआत में अजय ने कम राशि निवेश की और कुछ मुनाफा निकाल भी लिया, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया।
बाद में यालीनी ने उन्हें OTC शेयर प्लान में निवेश करने के लिए कहा, जिसमें एक दिन में 25% रिटर्न का लालच दिया गया। संदेह होने पर अजय ने ग्रुप की एक महिला सदस्य से बात की। उसने खुद को सफल निवेशक बताते हुए विड्रॉल रसीदें साझा कीं। इसके बाद अजय ने और बड़ी राशि निवेश कर दी।
अजय ने 28 अक्टूबर 2025 को OTC शेयर खरीदे और अगले दिन उन्हें बेचने का निर्णय लिया। लेकिन इसी दौरान ग्रुप ने अचानक आईपीओ प्लान का हवाला देकर उनके पूरे पैसे को ऑटोमैटिक रूप से आईपीओ में ट्रांसफर कर दिया। बाद में उन्हें दूसरी कंपनी के शेयर खरीदने और बेचने की बात कही गई।
ये भी पढ़े: मलकापुर का चुनावी माहौल गरमाया! उम्मीदवारी से ज्यादा गुटबाजी और बगावत की चर्चा
7 नवंबर को जब अजय ने शेयर बेचने की अनुमति मांगी तो उन्हें इंतजार करने को कहा गया। उसके बाद जब उन्होंने विड्रॉल रिक्वेस्ट डाली, तो वह रिजेक्ट हो गई। यालीनी गुना से संपर्क करने का प्रयास किया तो कोई जवाब नहीं मिला। तब उन्हें एहसास हुआ कि वे एक सुनियोजित ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।






