
सचिन शाहू हत्याकांड (फाइल फोटो)
Yashodhara Nagar Murder Case: पैसे के लेन-देन और परिसर के विवाद में विगत 15 नवंबर को यशोधरानगर थानांतर्गत ईंट भट्ठा चौक पर हमलावरों ने सचिन उर्फ सोनू ओमप्रकाश शाहू (40) को धारदार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। सचिन की हत्या को लेकर शाहू समाज ही नहीं परिसर के नागरिकों में रोष फैल गया था।
सचिन शाहू हत्याकांड में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर रास्ता रोको आंदोलन भी किया गया था। अब पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ मोका लगा दिया है।
संगठित रूप से हत्या सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाली इस गैंग में शाहू मोहल्ला निवासी हरजीत सिंह उर्फ सीटू सिंह गुरुबचन सिंह गौर (36), कोलबा स्वामीनगर निवासी परमीत सिंह उर्फ बाबू गुरुबचन सिंह गौर (27), तरविंदर सिंह उर्फ सोनू गुरुबचन सिंह गौर (39), कुंदनलाल गुप्तानगर निवासी सोनू इंदल कोड़ापे (35), अमित नारायण निखारे (35), संकेत पुरुषोत्तम बोरीकर (32), विपिन नीलकंठ मेश्राम (39), रंगारेड्डी, तेलंगाना निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ बंटी संसार सिंह राठौड़ (46) और जोगिंदर सिंह उर्फ रोहित श्रवण सिंह भाटिया (33) का समावेश है।
गौर गिरोह ने पूरे इलाके में अपना आतंक मचा रखा था। अवैध साहूकारी सहित संपत्ति पर कब्जा जमाने की वारदातों में सक्रिय इस गैंग ने स्थानीय नागरिकों को परेशान कर रखा था। उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि को देखकर कोई पुलिस से शिकायत नहीं करता था। सचिन ने आरोपी सोनू गौर से 70,000 रुपये उधार लिए थे। ब्याज सहित वह 35,000 रुपये लौटा चुका था।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र की राजनीति का घिनौना चेहरा, निर्विरोध में अड़ंगा, तो मर्डर…विकेट गिरी बोल झूमे BJP नेता
इसके बावजूद आरोपी 3 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इस बात पर पहले से विवाद चल रहा था। वहीं सचिन ने बाबू गौर को गणेश पंडाल में आपत्तिजनक हरकत करने से रोका भी था। इसी वजह से विवाद बढ़ता गया। 15 नवंबर को आरोपियों ने सचिन को धारदार हथियारों से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मोका के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस ने आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला, तो पता चला कि आरोपियों ने मिलकर गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए नागपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मोका के तहत मामला दर्ज किया। सीटू को छोड़कर सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। सीटू की भी सरगर्मी से तलाश जारी है।






