गड़चिरोली पुलिस स्टेशन (सौजन्य-नवभारत)
Pola Celebration in Gadchiroli: गड़चिरोली जिले में शुक्रवार को बैल पोला और शनिवार को तान्हा पोला उत्सव मनाए जाने वाला है। इसके मद्देनजर संपूर्ण जिले में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रखा जाएगा। वहीं जिला मुख्यालय गड़चिरोली शहर में भी शराब की तस्करी होने की गंभीर संभावना है। जिससे दो दिवसीय उत्सव शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए शहर पुलिस द्वारा तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया है।
साथ ही शराब की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए शहर पुलिस ने नियोजन किया है। पोला किसानों का उत्सव के रूप में पहचाना जाता है। इस दो दिवसीय उत्सव के मद्देनजर किसी भी तरह की अनुचित घटना न घटे, इसलिए शहर पुलिस द्वारा जगह-जगह पर तगड़ा बंदोबस्त रखा जाएगा।
जिले में शराबबंदी होने के कारण शहर के प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी कर शराब की तस्करी न हो, इसलिए वाहनों की जांच की जाएगी। साथ ही पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के गस्ती पथक भी गठित किए गए है।
पोला उत्सव में किसी भी तरह की अनुचित घटना न घटे, इसलिए गड़चिरोली पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए शहर में शराब तस्करी रोकने के लिए सोमवार व मंगलवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी की गई जाएगी। चार अधिकारी व कर्मचारियों का गस्ती पथक गठित कर शराब तस्कर व विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – Gadchiroli News: बारिश थमी, लेकिन बाढ़ से नहीं मिली राहत, 100 गांवों से टूटा संपर्क
पोला व तान्हा पोला उत्सव की अवधि में शहर में किसी भी तरह की अनुचित घटना न घटे, इसलिए गड़चिरोली पुलिस थाने के अधिकारी व कर्मचारियों का पथक गठित किया गया है। शहर के शराब विक्रेताओं पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके अलावा दो दिन शहर में तगड़ा बंदोबस्त रखा जाएगा। जिससे शहर के नागरिक पोला उत्सव शांतिपूर्ण वातावरण में मनाकर पुलिस का सहयोग करें।