
Nagpur Municipal Corporation (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mayor Office Nagpur: विभिन्न कारणों से लगभग चार वर्षों से लंबित नागपुर महानगरपालिका के चुनाव आखिरकार पूरे हो गए हैं। इसके साथ ही नवनिर्वाचित नगरसेवक सदन में प्रवेश के लिए तैयार हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद महापौर, उपमहापौर, स्थायी समिति अध्यक्ष और विभिन्न विषय समितियों के वे कार्यालय, जो लंबे समय से बंद पड़े थे, अब एक बार फिर गुलजार होने वाले हैं।
हालांकि महापौर, उपमहापौर, स्थायी समिति सभापति, सत्तापक्ष नेता और विपक्ष के नेता के कार्यालयों का कायाकल्प कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन अब विषय समितियों के कार्यालयों की सूरत बदलने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस संदर्भ में निगम सचिव द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके बाद निर्माण कार्य विभाग ने संबंधित कार्यालयों को पुनः शुरू करने के लिए सिविल एवं विद्युत मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं।
नागपुर महानगरपालिका का पिछला कार्यकाल 5 मार्च 2022 को समाप्त हो गया था। इसके बाद कोविड-19 प्रतिबंधों, ओबीसी आरक्षण से जुड़े न्यायिक विवादों और राज्य में बदलते राजनीतिक समीकरणों के कारण चुनाव प्रक्रिया में लगातार देरी होती रही। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसमें मतदाताओं ने 151 नगरसेवकों को चुना है। गुरुवार को मुंबई में महापौर पद के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी, जिसके बाद महापौर, उपमहापौर और विभिन्न समितियों के अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी।
सूत्रों के अनुसार, निगम सचिव ने विभिन्न विभागों और जोनल कार्यालयों के कार्यकारी अभियंताओं को पत्र लिखकर कार्यालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इन तैयारियों के तहत सभी पदाधिकारियों के कार्यालयों की साफ-सफाई की जाएगी। साथ ही महापौर के गाउन और चोपदार की वर्दी की नई सिलाई कराई जाएगी। कार्यालयों के फर्नीचर की मरम्मत और विद्युत व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा।
मार्च 2022 में कार्यकाल समाप्त होने के बाद इन कार्यालयों में तैनात लिपिकों, ड्राइवरों और चपरासियों जैसे कर्मचारियों को अन्य विभागों में स्थानांतरित कर दिया गया था। अब जब सभी समितियां फिर से सक्रिय होने जा रही हैं, तो मनपा सचिव विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग से पर्याप्त कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है।
ये भी पढ़े: मोबाइल पर हर घंटे बिजली खपत, सही बिल-स्मार्ट मीटर से बड़ा फायदा; महावितरण की बड़ी पहल
वर्तमान में कुछ अधिकारियों को उपमहापौर और पक्ष नेताओं के कक्षों में बैठाया गया था, क्योंकि उनके पास स्वतंत्र केबिन उपलब्ध नहीं थे। निर्वाचित प्रतिनिधियों के आगमन के बाद इन कक्षों को खाली कर पुनः व्यवस्थित किया जा रहा है। जल्द ही स्थायी समिति, शिक्षा समिति, स्वास्थ्य समिति, परिवहन समिति तथा महिला एवं बाल कल्याण समिति जैसी महत्वपूर्ण समितियों का कार्य सुचारु रूप से शुरू होने की उम्मीद है।






