
LPG गैस सिलेंडर (सौजन्य-सोशल मीडिया)
HPCL LPG Supply Vidarbha: नागपुर और विदर्भ के कई हिस्सों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की भारी कमी देखी जा रही है। पिछले 2 हफ्तों से उपभोक्ताओं को बुकिंग के बाद सिलेंडर पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है जिससे गैस एजेंसियों और ग्राहकों के बीच विवाद की स्थिति भी बन रही है।
शहर के विभिन्न इलाकों में बुकिंग से डिलीवरी के समय में काफी अंतर देखा जा रहा है। बुकिंग के बाद सिलेंडर आने में 2 से 8 दिन का समय लग रहा है। विदर्भ के अन्य हिस्से में प्रतीक्षा अवधि 10 से 15 दिन तक पहुंच गई है। पिछले महीने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ग्राहकों को रिफिल के लिए 15 से 20 दिनों तक का इंतजार करना पड़ा था।
क्राइम ब्रांच के मानव तस्करी विरोधी दस्ते ने गोपनीय जानकारी के आधार पर कलमना थाना क्षेत्र में चल रहे समांतर गैस स्टेशन पर छापा मारा। यहां घरेलू गैस सिलेंडरों को वाहनों में भरकर कालाबाजारी की जा रही थी। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 27 सिलेंडर और वाहन सहित 7.24 लाख रुपये का माल जब्त किया है।
यह भी पढ़ें –नागपुर मनपा चुनाव: भाजपा अपने दम पर, महायुति लगभग टूटी! बैठक केवल औपचारिकता
पकड़े गए आरोपियों में बेलेनगर, ओल्ड कामठी रोड निवासी इमरान हनीफ शेख (31) और वैष्णवीनगर निवासी देवा सीताराम रामटेककर (40) का समावेश है। बुधवार की रात पुलिस को जानकारी मिली कि ओल्ड कामठी रोड के बेलेनगर में रहने वाले इमरान ने अपने घर में अवैध तरीके से घरेलू एलपीजी सिलेंडर स्टॉक करके रखे हैं।
वह आसपास के इलाकों से आने वाले ऑटो चालकों को अवैध तरीके से गैस बेचता है और अधिक पैसे भी लेता है। खबर के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा। इमरान रिफिल मशीन के जरिए सिलेंडर से देवा के ऑटो क्र. एमएच.49-एआर.5893 पर गैस डालता दिखाई दिया।
वहीं एक और मालवाहन ऑटो खड़ा था। उस पर भी गैस सिलेंडर लदे थे। पुलिस ने मौके से 17 भरे हुए और 10 खाली सिलेंडर जब्त किए। इसके अलावा 3 रिफिल मशीन, 2 वजन कांटे, मोबाइल, नकद और 2 वाहन जब्त कर दोनों के खिलाफ कलमना थाने में जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।






