Nagpur jewellery fraud:नागपुर में एक दंपति (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur Jewellery Fraud: जेवरात खरीदी के दौरान एक दंपति ने सराफा व्यापारी को 17.95 लाख रुपये का चूना लगा दिया। हुड़केश्वर पुलिस ने अयोध्यानगर निवासी यश श्रीकांत तांबेकर (27) की शिकायत पर आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता यश अयोध्यानगर चौक पर “न्यू प्रसन्ना ज्वेलर्स” नाम से दुकान चलाते हैं। आरोपियों में शिवसुंदनगर, दिघोरी निवासी सुमित भंडारवार और स्नेहा भंडारवार शामिल हैं। ये दोनों यश के पुराने ग्राहक और परिचित बताए गए हैं।
विगत 5 दिसंबर को दोपहर में आरोपी दंपति यश की दुकान पर आए और सोने का ब्रेसलेट, मोहनमाला, मंगलसूत्र, 5 अंगूठी और 6 चेन पसंद की, जिनकी कुल कीमत 20.95 लाख रुपये थी। आरोपियों ने अगले दिन आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने का आश्वासन दिया। सुरक्षा के लिए उन्होंने यश को धरमपेठ बैंक के 2 चेक भी दिए और जेवरात लेकर चले गए।
ये भी पढ़े: वोटर लिस्ट भी बेच रहा चुनाव आयोग, उम्मीदवारों को खर्च करने होंगे 6 से 12 हजार रुपये
दो दिन बाद भी आरोपियों ने भुगतान नहीं किया। यश ने चेक बैंक में जमा किए, लेकिन वे बाउंस हो गए। फोन करने पर आरोपियों ने तरह-तरह के बहाने बताए। काफी दबाव डालने पर आरोपियों ने केवल 3 लाख रुपये का भुगतान किया। बाकी 17.95 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया। परेशान यश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सुमित और स्नेहा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।