
सिटी बस हड़ताल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: सोमवार सुबह से मोरभवन बस डिपो के पास लोगों की भारी भीड़ जमा होना शुरू हो गई, जब आपली बस के ड्राइवर और कंडक्टर अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर आंदोलन पर उतर आए। मनपा के परिवहन विभाग ने यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारी की थी, लेकिन बड़ी संख्या में ड्राइवर और कंडक्टरों के हड़ताल में शामिल होने से बस संचालन प्रभावित हुआ।
मनपा प्रशासन की ओर से 2 दिनों के भीतर अंतिम समाधान निकालने का लिखित आश्वासन दिया गया, लेकिन आश्वासन देर शाम मिला जिसके कारण कई ड्राइवर और कंडक्टर ड्यूटी पर वापस नहीं लौट सके। फलस्वरूप शहर के कई इलाकों में बसों का संचालन दिनभर बाधित रहा। देर रात आयुक्त अभिजीत चौधरी और परिवहन उपायुक्त चासणकर के साथ सकारात्मक चर्चा के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई।
घोषणा के अनुसार ‘आपली बस’ के चालक-वाहक और राष्ट्रवादी कांग्रेस के 300 से अधिक कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली के साथ महानगरपालिका मुख्यालय पहुंचे। प्रवेश द्वार पर भारी पुलिस बंदोबस्त मौजूद होने के बावजूद आंदोलनकारियों ने सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन किया। दबाव बढ़ते ही आयुक्त ने तुरंत प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए आमंत्रित किया। बातचीत के दौरान प्रशासन ने कुछ तत्काल मांगों को तुरंत पूरा करने पर सहमति जताई।
सबसे महत्वपूर्ण रूप से आयुक्त ने लिखित आश्वासन दिया कि वेतन बकाया और शेष लंबित मुद्दों पर अगले 2 दिनों में उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित कर अंतिम समाधान निकाला जाएगा।
सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित बैठक में बस ऑपरेटर, राकां कार्याध्यक्ष श्रीकांत शिवणकर और यूनियन के नेता शामिल रहेंगे। प्रशासन के सकारात्मक रुख और 2 दिनों में अंतिम समाधान के आश्वासन के चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कामगार व वाहतूक सेल ने फिलहाल आंदोलन अस्थायी रूप से स्थगित किया है।
ये भी पढ़े: मतदाता सूची में गड़बड़ी! आदित्य ने चुनाव आयोग को सौंपा उद्धव-राज ठाकरे का पत्र
बैठक के निष्कर्षों के आधार पर ही आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान शहर कार्याध्यक्ष श्रीकांत शिवणकर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजाभाऊ टाकसाडे, विशाल खांडेकर, राकेश घोसेकर, विवेक वानखेड़े, माधुरी पालीवार, मुकेश रेवतकर, राजू मिश्रा, एकनाथ फलके, राजेश समर्थ, अविनाश पार्डीकर, कनीजा बेगम, शहाजा बाजी, मुमताज बाजी, दीपक लाडसे, आकाश चिमणकर सहित सैकड़ों पदाधिकारी तथा बस चालक-मालक-कर्मचारी उपस्थित थे।






