
पीएमपीएमएल (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: ‘पुणे ग्रेड चैलेंज 2026’ प्रतियोगिता को देखते हुए पुणे शहर के बानवडी यातायात विभाग के तहत सोलापुर बाजार चौक से गोलीबार चौक के बीच अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सड़क की खुदाई और मरम्मत का काम शुरू हो गया है।
इन महत्वपूर्ण कार्यों के कारण 21 से 30 नवंबर के दौरान इस मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगी। नागरिकों को वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ेगा। ‘पुणे ग्रैंड चैलेंज 2026 पैकेज एक से चार’ के तहत विभिन्न सड़कों का काम तेजी से चल रहा है।
वहीं जिलाधिकारी जितेंद्र ड्डी ने सिंहगढ़ घाट क्षेत्र में भी ट्रैफिक में बदलाव करने और किले का ट्रैफिक बंद रखने का आदेश दिया है। सड़क के काम के कारण सोलापुर बाजार चौक से गोलीबार मैदान चौक के बीच भारी वाहनों और यात्री परिवहन वाहनों के प्रवेश पर सख्त मनाही है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और कार्य समय में बाधा न आए, इसके लिए लिया गया है।
ट्रक, टेम्पो जैसे बड़े वाहनों के साथ-साथ यात्री बसें भी इस मार्ग का उपयोग नहीं कर पाएंगी। पुणे महानगर परिवहन महामंडल की बसों के लिए एक विशेष वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। सोलापुर रोड से पुलगेट होते हुए पुणे रेलवे स्टेशन या स्वारगेट की ओर जाने वाली बसें अब सीधे उस दिशा में नहीं जाएंगी।
सोलापुर बाजार चौक से गोलीबार चौक के बीच चल रहे ये काम अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में सड़कों की गुणवत्ता बनी रहे, यातायात विभाग ने यह निर्णय इसलिए लिया है ताकि इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर रुकावट पैदा होने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक जाम से बचा जा सके और नागरिकों की असुविधा कम हो।
PMPML बस मार्ग बसें पुलगेट से वापस भैरोबा नाला चौक, वानवडी बाजार पुलिस चौकी, लुल्ला नगर चौक और गंगाधाम चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी।
पुणे ग्रेड चैलेंज टूर साइकिल स्पर्धा 2026 की तैयारी और सड़क डामरीकरण के कार्य के मद्देनजर जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने सिंहगढ़ घाट मार्ग पर भी ट्रैफिक में बदलाव करने और किले की ट्रैफिक बंद रखने का आदेश दिया है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 24 नवंबर से 26 नवंबर की रात 12 बजे तक डोणजे गोलेवाड़ी टोल नाका से सिंहगढ़ घाट में कोढणपुर टोत नाका होते हुए अवसरेवाडी की ओर जाने वाली सड़क पर डामरीकरण का काम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- खडकवासला-पर्वती मुख्य पाइपलाइन की बड़ी मरम्मत, तीन महीने जल सप्लाई प्रभावित
इस अवधि के दौरान इस मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा। सिंहगढ़ किले पर पर्यटन के लिए आने बाले पर्यटकों के लिए इस अवधि में किले पर यातायात पूर्णतः बंद रहेगा, पर्यटक किले तक केवल अतकरवाड़ी पैदल मार्ग से ही जा सकेंगे। जिलाधिकारी डूडी ने स्पष्ट किया है कि गोलेवाड़ी चौक से सिहगढ़ पाट (कोढणपुर की तरफ से) के बीच किसी भी वाहन की आवागमन की अनुमति नहीं होगी।






