नागपुर एयरपोर्ट (सौजन्य-IANS)
Nagpur Air Cargo: हवाई अड्डे के नए यात्री टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इस संबंध में विस्तृत वास्तुशिल्प डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है। इन्हें अनुमोदन के लिए विभिन्न वैधानिक प्राधिकरणों को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स बनाने की परियोजना नवंबर तक पूरी हो जाएगी।
यह जानकारी महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी की उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक स्वाति पांडे ने दी। एमएडीसी के निदेशक मंडल की 92वीं बैठक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (विमानन) संजय सेठी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव अश्विनी भिडे, सचिव डॉ. श्रीकर परदेशी, एमएडीसी की उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक स्वाति पांडे, सिडको के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय सिंघल, मुख्यमंत्री के निवेश सलाहकार कौस्तुभ धवसे उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि शिरडी में विमानों के लिए पार्किंग की दरें अन्य हवाई अड्डों की तुलना में कम रखी जानी चाहिए। शिरडी के महत्व और आने वाले दिनों में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए हवाई अड्डे के पास एक पांच सितारा होटल की सुविधा होना बहुत जरूरी है। इसके लिए जगह सुनिश्चित की जानी चाहिए और यहां प्रसिद्ध होटल कंपनियों को आमंत्रित किया जाना चाहिए।
यवतमाल में हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई बढ़ाने की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उन मामलों में जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए जहां निजी कंपनियां हवाई अड्डे का संचालन करती हैं लेकिन बीच में ही बंद हो जाती हैं। पांडे ने बताया कि नागपुर हवाई अड्डे के नए यात्री टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस संबंध में विस्तृत वास्तुशिल्प योजनाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है और उन्हें अनुमोदन के लिए विभिन्न वैधानिक प्राधिकरणों को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया चल रही है।
देश की सबसे बड़ी औद्योगिक विस्फोटक एवं प्रक्षेपक प्रणाली निर्माता एवं निर्यातक कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (एसडीएएल) को मिहान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में 223 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। एसडीएएल ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
यह भी पढ़ें – एनसीपी का चिंतन…भाजपा को चुनौती, गडकरी-फडणवीस का प्रभाव, फिर भी दबाव, बदलेंगे समीकरण?
इस समझौते के अनुसार कंपनी नागपुर में ‘एंकर मेगा डिफेंस एंड एयरोस्पेस प्रोजेक्ट’ स्थापित करेगी जिसमें 12,780 करोड़ रुपये का निवेश और लगभग 6,825 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। इसी क्रम में कंपनी 660 करोड़ रुपये के निवेश से ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और रक्षा उपकरण विनिर्माण परियोजना स्थापित करेगी।