
कामठी नगर परिषद (सौजन्य-नवभारत)
Kamptee News: कामठी में सुबह से लेकर देर रात तक गली, मोहल्लों में प्रचार का शोरगूल गूंज रहा हैं। प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ हर गली, मोहल्लों में घूमकर लोगों से मूलाकात कर रहे हैं। मतदाताओं का दिल जीतने के लिए प्रत्याशी हर संभव प्रयास कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं। कोई प्रत्याशी गले मिल रहे है तो कहीं बुजुर्गों के पैर छूकर नतमस्तक होकर आर्शीवाद मांग रहे हैं।
जनसमर्थन पाने के लिए प्रत्याशी अपने भाषणों में बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। हर कोई क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार की बात कर रहा है, तो कोई शिक्षा व्यवस्था में सुधार व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा कर रहा हैं। बता दें कि चुनावी माहौल को गर्माने के लिए बड़ी-बड़ी पार्टीयां अपने नेताओं को भी मैदान में उतार रही हैं।
मंचों से सभी दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। ज्ञात हो कि शहर के चौक-चौराहों, गलियों और बाजारों में प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों से दिनभर लाउडस्पीकर पर पार्टी के गीत और नारे गूंजते रहते हैं।
कामठी नगर परिषद के इस बार के चुनाव बदले समीकरण के कारण काफी दिलचस्प होने के आसार हैं। हर बड़े दल के प्रत्याशी अपने पारंपरिक वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने हेतु उन्हें समझाने-बुझाने एवं रिझाने की कोशिश में जुटे है। तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी पूरे इलाकों में घूम घूमकर अपने पक्ष में मतदान करने की गुहार मतदाताओं से लगा रहे है।
यह भी पढ़ें – Nikay Chunav: 14 साल बाद भंडारा में लौटेगा महिला राज, पहली बार मिलेगा 5 वर्षीय कार्यकाल
कामठी नगर परिषद की सत्ता का मुकाबला इस बार चार प्रमुख दलों पर आकर टिक गया है। जिसमें कांग्रेस, भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस अजित पवार गट व बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच के बीच नगराध्यक्ष पद को लेकर जोरदार घमासान मचा हुआ है। हर कोई अपनी जीत सुनिश्चित मानकर प्रचार में जुटा हुआ है।
लेकिन कामठी शहर का मतदाता अब तक पूरी तरह खामोश दिख रहा है। सभी प्रत्याशियों को वोट देने का आश्वासन मतदाताओं द्वारा दिया जा रहा है। किंतु खुलकर किसी के पक्ष में नहीं आ रहे है। मतदाताओं की इस रहस्यमयी खामोशी ने सभी प्रत्याशियों के होश उड़ाए हुए है।






