महादुला में वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण कैप (सौजन्य सोशल मीडिया)
Nagpur News: देश कि आर्थिक उन्नती में समाज के हर व्यक्ती का योगदान और हिस्सा होना चाहिए। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 माह के ‘वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान’ की शुरवात की है। इस अभियान के तहत 2 लाख 70 हजार ग्रामपंचायत और नागरी स्थानिक संस्थानों में री-केवायसी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत ता. 8 अगस्त 2025 को नागपुर के ग्राम पंचायत महादुला में रिजर्व बैक ऑफ इंडिया के सहयोग से बैक ऑफ इंडिया द्वारा संयोजित ‘वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान’ कैम्प और कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बता दें कि इस कैप के तहत नागरिकों को केवायसी, री- केवायसी, जनधन खाता खुलवाना, सभी बचत खातों के लिए पीएमजेजेबीवाई/पीएमएसबीवाई/एपीवाई योजनाओं में पंजीकरण, दावा न की गई जमा राशि पर डिजिटल धोखाधड़ी रोकथाम और जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। बता दें कि इस अभियान का कार्यान्वयन रिजर्व बैक ऑफ इंडिया और उससे संलग्न सभी बैक कर रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में चारुलता एस. कर (कार्यकारी निदेशक, RBI), सचिन वाई. शेंडे (क्षेत्रीय निदेशक, RBI), सुजाता लाल (मुख्य महाप्रबंधक, RBI) और अंजना श्यामनाथ (उप महाप्रबंधक, RBI) उपस्थित रहीं। इसके अलावा आशीष कुमार शर्मा (सहायक महाप्रबंधक, ECCB-BOI नागपुर), कुलदीप किशोर (सहायक महाप्रबंधक, SME-BOI नागपुर), एल.डी.एम. चंद्रशेखर निम्बुलकर, नम्रता ठाकरे (AFD नागपुर), सुशील गिरिपुंजे (GOD नागपुर), RBI से सेवानिवृत्त शर्मिष्ठा मॅडम, महादुला के सरपंच शरद दाडुरे और पंचाला गांव के उपसरपंच योगेश म्हात्रे भी शामिल हुए।
ये भी पढ़े: नागपुर में खुदाई के दौरान मिला कंकाल, मचा हड़कंप, पुलिस बोली- दृश्यम स्टाइल में हत्या!
कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरों ने नागरिकों को मार्गदर्शन किया और केवायसी से लेकर डिजीटल धोकाधड़ी तक कई मुद्दो से अवगत कराया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बिमा योजना के तहत 2 लाख रुपए की राशी का प्रतिकात्मक चेक गणमान्यों के हाथों लाभार्थी परिवारों को वितरित किया गया। सभी मान्यवरों ने कैम्प टेबल पर जाकर अधिक्रृत तरिकेसे शिविर की शुरवात की।
कार्यक्रम के सफलता हेतु बैक ऑफ इंडिया शीतलवाड़ी के ब्रांच मैनेजर मनिष गजभीये समेत पूरी टिम और राहुल गणवीर (ब्रांच मैनेजर कोंदामेंढी), जितेन्द्र चोले (ब्रांच मैनेजर मनसर), रक्षक राऊत(ब्रांच मैनेजर कांद्री) इन्होंने परिश्रम लिया। कार्यक्रम का संचालन आंचल कुमारी ने तो आभार आशीष कुमार शर्मा इन्होंने व्यक्त किए। शिविर को नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिला।