
सावनेर के धापेवाड़ा में पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में तब्दिल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर (सावनेर): महज एक छोटे से विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया जब एक मां ने अपने छोटे बेटे को बड़े बेटे की हत्या के लिए उकसाया, और बेटे ने भी शिकार में इस्तेमाल होने वाली भरमार बंदूक से सीने पर गोली मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी।
यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे सावनेर पुलिस थाना क्षेत्र के धापेवाड़ा गांव में घटी। मृतक की पहचान इंद्रजीतसिंह छगनसिंह भोंडे (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी मां बिशन कौर भोंडे (55) और बेटे जगजीतसिंह भोंडे (30) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, इंद्रजीत लकड़ी के बेलन-चौका बनाकर बेचता था और वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ माता-पिता से अलग रहता था। उसका छोटा भाई जगजीत शराब का आदी था। शराब की लत के चलते तीन साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर दो बच्चों के साथ मायके चली गई थी। इसके बाद से वह और अधिक आक्रामक और हिंसक हो गया।
12वीं फेल होने के पर छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वह अक्सर इंद्रजीत और उसकी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगता था और पैसे न मिलने पर गाली-गलौज और झगड़ा करता था। इस रोज़-रोज़ के तनाव से इंद्रजीत तंग आ चुका था। बुधवार को जब जगजीत ने पैसे मांगे और इंद्रजीत ने मना कर दिया, तो उसने घर से भरमार बंदूक निकाली, उसमें छर्रे भरे और सीधे भाई पर तान दी। इस दौरान मां बिशन कौर ने भी बेटे को गोली चलाने के लिए उकसाया। जगजीत ने बिना किसी हिचकिचाहट के भाई की छाती पर बंदूक सटाकर गोली चला दी।
घायल इंद्रजीत जमीन पर गिर पड़ा, लहूलुहान हालत में तड़पता रहा। पत्नी ने उसे गोद में लिया, पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सीने में 8–10 छर्रे घुसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल म्हस्के घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। सावनेर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।






