
नागपुर न्यूज
Nagpur News: पूर्व राज्यमंत्री सुलेखा कुंभारे ने कामठी नगर परिषद में हुए भ्रष्टाचार का मामला उठाते हुए इस पूरे मामले की एसआईटी से जांच करवाने की मांग की हैं। उन्होंने पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर एसआईटी जांच कराने का अनुरोध किया है। नगर परिषद कामठी में हुए विभिन्न विकास कार्यों में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की बात कही जा रही है, जिसके कारण जनता के पैसों की लूट हुई और कामठी का विकास अवरुद्ध हुआ।
गौरतलब है कि नगर परिषद कामठी के विकास कार्यों में तत्कालीन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, निर्माण सभापति एवं मुख्य अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार करने का मामला हाल ही में प्रकाश में आया है और न्यायालय ने उनके विरुद्ध मामला दर्ज करने का आदेश दिया है, तदनुसार उनके विरुद्ध पुलिस स्टेशन कामठी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
राजस्व मंत्री एवं पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पिछले दस वर्षों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए कामठी नगर परिषद को 200 से 300 करोड़ रुपये की निधि उपलब्ध कराई है, बावनकुले ने विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर इस बारे में जानकारी भी दी हैं। लेकिन देखा गया है कि इस विकास निधि का उपयोग कामठी शहर में विकास कार्यों के लिए नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें – CM फडणवीस का मास्टरस्ट्रोक, MIHAN में सोलर डिफेंस प्रोजेक्ट की एंट्री, निवेश..6800 नौकरियों का ऐलान!
ऐसी स्थिति में, कामठी के लोग सोच रहे हैं कि जनता के हक का पैसा कहां गया। कामठी कई समस्याओं का सामना कर रहा है, जैसे कि हर जगह गंदगी, गड्ढे वाली सड़कें, नालियों की सफाई न होना आदि। हालांकि, जो मामला सामने आया है, उससे यह पुष्टि हुई है कि इस विकास कार्य के लिए प्राप्त धन में तत्कालीन जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों ने मिलीभगत की थी।
इसलिए, कामठी की आम जनता चाहती है कि इस भ्रष्टाचार मामले की एक एसआईटी के माध्यम से जांच की जाए ताकि ऐसे भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों, जिन्होंने जनता के पैसे को लूटा, उनको उनके कुप्रबंधन के लिए दंडित किया जाए। सुलेखा कुंभारे द्वारा जांच के संबंध में एक ज्ञापन पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को सौंपा गया है।






