
फाइल फोटो
Request For Christmas Holiday: अनएडेड स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सीबीएसई स्कूलों में छुट्टियों के लिए प्रबंधन को निर्णय लेने का अधिकार देने की मांग की है। संगठन ने क्रिसमस की छुट्टी 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक करने की मंजूरी देने की मांग की है। इस संबंध में शालेय शिक्षा राज्य मंत्री पंकज भोयर को पत्र भी भेजा गया है।
सोमवार को माध्यमिक शिक्षाधिकारी और सीईओ के साथ एसोसिएशन की छुट्टियों के नियोजन को लेकर चर्चा हुई। इसमें अध्यक्ष प्राचार्य नीरू कपई, उपाध्यक्ष राजाभाऊ टाकसाले, सचिव डॉ. जॉन कुरुमाथीन आदि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन से 250 सीबीएसई स्कूल संलग्न हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया गया है। परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी 2026 से होने वाली है। सभी स्कूल शैक्षणिक सत्र शुरू होने से वार्षिक पाठ्यक्रम प्रारूप व छुट्टियों का टाइम टेबल तय करते हैं।
बोर्ड परीक्षा से पहले 21 दिन तैयारी के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं लेकिन छुट्टियों में बढ़ोतरी होने से छात्रों की प्रगति पर असर पड़ता है। यही वजह है कि सीबीएसई स्कूलों को स्वविवेक दिया जाए, ताकि शैक्षणिक प्रारूप और छुट्टियों का टाइम टेबल बना सकें। अतिरिक्त छुट्टियों को टाला जा सके। अब जब दिवाली की छुट्टियां सभी बोर्ड की स्कूलों के लिए अनिवार्य की गई थीं तो अब क्रिसमस की छुट्टियां 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक निर्धारित करने की मंजूरी देने की मांग गई है।
ये भी पढ़ें : बकाया भुगतान के आश्वासन पर ठेकेदारों ने खत्म की हड़ताल, प्रशासन ने ली राहत की सांस
बता दें कि, सीबीएसई स्कूलों ने दिवाली की छुट्टियां पहले कम दी थीं लेकिन फिर नये जीआर के अनुसार सभी बोर्ड के लिए छुट्टियां 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक की गईं। वहीं क्रिसमस की छुट्टियां 22 से 25 दिसंबर तक दी गई हैं। अब सीबीएसई स्कूल क्रिसमस की छुट्टी बढ़ाकर देने की मांग कर रहे हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रवीण तिवारी, डॉ. इंद्रजीत सिंह तुली, डॉ. प्रणीता फुके, एलेक्स, आनंदराज थेरेसाप्पा, अनुज बडजाते, रोशन धोरे, डॉ.निशित विजयन, विलसन मैथ्यू उपस्थित थे।






