नागपुर क्राइम (डिजाइन फोटो)
Nagpur Crime: अजनी थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने एक कांट्रेक्टर के घर पर सेंध लगाकर 40 तोला सोना और 2.55 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। परिजनों के रहते हुए घर में चोरी हुई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने वसंतनगर निवासी सुभाष हरीशचंद्र रायबोले (57) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
सुभाष कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय करते थे लेकिन पिछले कुछ समय से घर पर ही रहते हैं। उनका बेटा शुभम सिविल इंजीनियर है। मंगलवार की रात भोजन करने के बाद सुभाष और उनकी पत्नी व बेटा और बहू अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। देर रात चोरों ने घर में प्रवेश किया। ड्रावर में रखी चाबी से अलमारी के लॉकर खोले। 40 तोला सोने के जेवरात और नकद चोरी कर ली।
बुधवार की सुबह 5.30 बजे के दौरान सुभाष और उनकी पत्नी नींद से जागे तो अलमारी और लॉकर खुला दिखाई दिया। सारे जेवरात और नकद राशि गायब थी। उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। अजनी पुलिस मौके पर पहुंची। अनुमान है कि घर के पिछले दरवाजे से चोरों ने भीतर प्रवेश किया। रायबोले दंपति के बगल में ही अलमारी थी लेकिन उन्हें जरा भी भनक नहीं लगी और लाखों का माल चोरी हो गया।
यह भी पढ़ें – बिग बी की झुंड फिल्म के कलाकार बाबू छेत्री की हत्या, दोस्त ने तार से बांधा…उतारा मौत के घाट
पुलिस को संदेह है कि किसी जानकार व्यक्ति ने घर में सेंध लगाई है। घर के भीतर किसी का प्रवेश करना। ड्रावर रखी चाबी से अलमारी खोलना यह सब कोई जानकार व्यक्ति ही कर सकता है। परिसर में ये भी चर्चा है कि चोरों ने किसी स्प्रे का इस्तेमाल किया जिससे रायबोले दंपति गहरी नींद में सोए थे। सुभाष ने बताया कि उनके घर से करीब 52 तोला सोना और नकद चोरी हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।