महल में चला बुलडोजर (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: केलीबाग रोड के विस्तारीकरण योजना में भले ही तुलसीबाग स्थित रामजी पहलवान मार्ग से लेकर सीपी एंड बेरार तक का मार्ग भी शामिल रहा हो किंतु कुछ कारणों से इस मार्ग का चौड़ाईकरण नहीं हो पाया था, जबकि इससे जुड़े केलीबाग रोड का न केवल चौड़ाईकरण हुआ बल्कि आवागमन भी शुरू हो चुका है।
बहरहाल मंगलवार को मनपा के प्रवर्तन विभाग के दस्ते ने एक साथ अलग-अलग टीमों को लगाकर चौड़ाईकरण में बाधक 22 इमारतों का निर्माण पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। बताया जाता है कि गांधीबाग जोन कार्यालय से लेकर सीपी एंड बेरार से रामजी पहलवान मार्ग होते हुए तुलसीबाग महल परिसर तक 18 मीटर की सड़क बनाई जानी है।
मंगलवार को अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठनकर और गांधीबाग उपायुक्त गणेश राठौड़ की उपस्थिति में प्रवर्तन विभाग ने 3 पोकलेन और 2 जेसीबी मशीन की मदद से पूरा अतिक्रमण साफ कर दिया।
नागपुर में एक ओर जहां गांधीबाग जोन में कड़ी कार्रवाई की गई वहीं दूसरी ओर धरमपेठ जोन में भी 2 दस्तों की मदद से अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। धरमपेठ का दस्ता जोनल कार्यालय से होते हुए सीताबर्डी मेन रोड पर पहुंचा जहां से मोदी नंबर 1, 2 और 3 होते हुए मानस चौक से महाजन मार्केट तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर बैठे अवैध ठेले और दुकानों को हटाया गया।
इसी तरह से लक्ष्मीनगर जोन में भी कई जगहों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान वीएनआईटी परिसर से आईटी पार्क तक सड़कों के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त हरीश राउत और प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में भास्कर मालवे, कनिष्ठ अभियंता मोगीलवार और अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें – Nagpur: स्वच्छता रैंकिंग में गड़बड़ी? नागपुर मनपा ने सर्वेक्षण पर जताई आपत्ति
इससे पहले सीताबर्डी में अतिक्रमण हटाया गया था। राज्य सरकार द्वारा अप्रैल 2024 में जारी राजपत्र आदेश के अनुसार, नागपुर नगर निगम और नागपुर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में अतिक्रमण को हटाया था। सीताबर्डी के मेन रोड से सभी फेरीवालों को हटाकर उन्हें महाराजबाग रोड पर जगह दी थी और सीताबर्डी मेन रोड अतिक्रमण मुक्त बनाया था। इसकी जगह पर टू-व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों के लिए पार्किंग की जगह दी थीं।