नागपुर से 12 स्पेशल ट्रेन (सौजन्य-एएनआई)
Nagpur 12 Special Train: रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लंबी छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मध्य रेल नागपुर मंडल ने 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से 6 स्पेशल मुंबई से नागपुर के बीच और 6 स्पेशल पुणे से नागपुर के बीच चलाई जाएंगी।
दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत झारसुगुड़ा गुड्स यार्ड में बड़े पैमाने पर री-मॉडलिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते 16 अगस्त से 10 सितंबर तक 24 दिनों की अवधि में प्री/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने का प्रस्ताव किया है। इस दौरान केवल अति आवश्यक होने पर ही कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया जाएगा, ताकि यात्रियों को असुविधा न्यूनतम हो।
इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए आरक्षण की सुविधा सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों के अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध है। ट्रेन 01123, 01124, 01469, 01470 के लिए आरक्षण गुरुवार, 7 अगस्त से शुरू होगा। वहीं ट्रेन 02139, 02140, 01439, 01440, 01125, 01127 के लिए आरक्षण 9 अगस्त से शुरू होगी। इन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा से रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें – 12 घंटे में तय होगा नागपुर-पुणे का सफर, 10 अगस्त से शुरू होगी वंदे भारत, देखें टाइम टेबल
26 अगस्त और 9 सितंबर: ट्रेन 17007 चर्लापल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस
29 अगस्त और 12 सितंबर: ट्रेन 17008 दरभंगा–चर्लापल्ली एक्सप्रेस
28 अगस्त: ट्रेन 17005 हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस
31 अगस्त: ट्रेन 17006 रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस
30 अगस्त: ट्रेन 07052 चर्लापल्ली–रक्सौल एक्सप्रेस
2 सितंबर: ट्रेन 07051 रक्सौल–चर्लापल्ली एक्सप्रेस
1 सितंबर: ट्रेन 07005 चर्लापल्ली–रक्सौल एक्सप्रेस
4 सितंबर: ट्रेन 07006 रक्सौल–चर्लापल्ली एक्सप्रेस
6 सितंबर: ट्रेन 13425 मालदा टाउन–सूरत एक्सप्रेस
8 सितंबर: ट्रेन 13426 सूरत–मालदा टाउन एक्सप्रेस