
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Local Train: मुंबई के उपनगरीय रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। पश्चिम रेलवे 1 फरवरी 2026 से मुंबई उपनगरीय रेलखंड पर चार अतिरिक्त 12-कोच नॉन-एसी लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है। इन नई सेवाओं के शुरू होने से पश्चिम रेलवे पर कुल लोकल ट्रेनों की संख्या 1406 से बढ़कर 1410 हो जाएगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, कांदिवली-बोरीवली सेक्शन में छठी रेल लाइन के निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद इन अतिरिक्त सेवाओं को शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस नई लाइन के चालू होने से लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में बेहतर समन्वय संभव हो पाया है।
छठी रेल लाइन के शुरू होते ही बोरीवली और बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली सभी लंबी दूरी की अप एवं डाउन ट्रेनों को पांचवीं और छठी लाइन पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे लोकल ट्रेनों के लिए मौजूदा लाइनों पर दबाव कम हुआ है और समयपालन में सुधार आया है।
नई शुरू की जा रही चार लोकल सेवाओं में से दो अप दिशा और दो डाउन दिशा में संचालित की जाएंगी। ये सभी ट्रेनें 12-कोच नॉन-एसी होंगी, जिससे पीक आवर्स में यात्रियों को भीड़ से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अतिरिक्त लोकल सेवाओं से भीड़ प्रबंधन बेहतर होगा और यात्रियों का सफर अधिक सुगम बनेगा। खासकर बोरीवली, कांदिवली, बांद्रा और आसपास के इलाकों में रोज़ाना यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें :- Fraud: नकली दस्तावेज और खरीदे बैंक अकाउंट से साइबर ठगी, फोर्ट से दो आरोपी दबोचे गए
पश्चिम रेलवे लगातार अपने उपनगरीय नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले समय में बुनियादी ढांचे के और विकास के साथ लोकल सेवाओं की संख्या में और बढ़ोतरी की जा सकती है।






