
कॉन्सेप्ट इमेज
Cyber Fraud News: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साइबर फ्रॉड में सक्रिय एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह नकली दस्तावेजों और खरीदे गए बैंक अकाउंट्स के जरिए बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहा था।
पुलिस उपायुक्त राज तिलक रौशन ने बताया कि क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग साइबर फ्रॉड के लिए विभिन्न बैंकों के अकाउंट्स का दुरुपयोग कर रहे हैं। आरोपी खुद को अकाउंट होल्डर या सरकारी अधिकारी बताकर धोखाधड़ी कर रहे थे। सूचना के आधार पर फोर्ट इलाके की एक डॉरमेट्री में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी साइबर ठगों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराते थे, जिनके जरिए ठगी की रकम का लेन-देन किया जाता था। इन खातों से बड़े पैमाने पर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन किए गए हैं।
ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 19 डेबिट कार्ड, 30 चेकबुक और पासबुक, 3 सिम कार्ड, 4 मोबाइल फोन, 2 रबर स्टाम्प, 2 QR कोड स्कैनर मशीन और 2 स्टाम्प जब्त किए हैं। ये सभी सामग्री साइबर फ्रॉड को अंजाम देने में इस्तेमाल की जा रही थी।
इस मामले में एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: भाई की रस्मों में शामिल होने की अर्जी पर हाईकोर्ट सख्त, अबू सलेम से कही ये बात
अदालत ने दोनों आरोपियों को 31 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ के दौरान इस साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।






