अजित पवार व सुनील तटकरे (सोर्स: एएनआई)
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) की संसदीय समिति की बैठक मंगलवार को मुंबई में संपन्न हुई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार के मार्गदर्शन तथा व महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुनील तटकरे के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में ‘जनसम्मान यात्रा’ के तीसरे चरण की योजना बनाई गई। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी महायुति में कम से कम 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार लड़ाएगी।
सुनील तटकरे ने बताया कि एनसीपी (अजित पवार) की जनसम्मान यात्रा का दूसरा चरण हाल ही में संपन्न हुआ और अब तीसरे चरण को कब आयोजित किया जाए इस पर चर्चा के लिए आयोजित संसदीय समिति की बैठक हुई। महायुति के नेताओं के साथ संपन्न हुई बैठक के अनुरूप निर्वाचन क्षेत्रवार समीक्षा करने और उसकी योजना बनाने पर भी चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें:- कोल्हापुर में शरद पवार ने BJP को दिया बड़ा झटका, राजर्षि शाहू महाराज के वंशज ने थामी एनसीपी की ‘तुतारी’
महायुति की बैठक में क्या मुद्दे होने चाहिए, इसकी प्रारंभिक चर्चा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की बैठक में भी इस पर चर्चा की गई। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बप्पा का आगमन हो रहा है, इसलिए कुछ दिनों के लिए जनसम्मान यात्रा रोकनी पड़ी है लेकिन इस दौरान भी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ जैसे युवा, युवतियां, विद्यार्थी, महिलाएं आदि क्या कार्यक्रम कर सकते हैं, इस पर भी चर्चा की गई।
सुनील तटकरे ने स्पष्ट किया हमने 60 सीटें लड़ने का इरादा अभी व्यक्त नहीं किया लेकिन पार्टी ने 54 सीटें जीती हैं। इसके अलावा पार्टी के साथ निर्दलीय भी जुड़े हैं और अन्य सहयोगियों को साथ मिलाकर हमारे विधायकों की संख्या 60 के आसपास हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए ही हम चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें:- मराठियों से नफरत करते हैं देवेंद्र फडणवीस, मनोज जरांगे का डिप्टी सीएम पर एक और बड़ा हमला
एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि लोकसभा में सीट बंटवारे का मुद्दा था। स्वाभाविक रूप से, 2019 में राष्ट्रवादी कांग्रेस की चार सीटें थीं। शिवसेना और भाजपा ने अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था। अब विधानसभा में जीतने की क्षमता के फार्मूले के आधार पर सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाएगी।