
देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Devendra Fadnavis-Eknath Shinde: शिंदे-फडणवीस के बीच दूरियों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे अपने घर में भी, दो भाइयों की हर बात पर एक राय नहीं होती। वे अलग-अलग हैं। दोनों पक्ष अपनी राय दृढ़ता से रखते हैं। हम कुछ बातों पर सहमत नहीं होते। अगर हम हर बात पर सहमत होते, तो हम अलग-अलग पार्टियों में क्यों रहते? हम एक ही पार्टी में रहते।
इसलिए, हम तीनों अलग-अलग पार्टियां हैं। हमारे विचारों में कुछ मतभेद हैं, लेकिन व्यापक मुद्दों पर हम साथ हैं। तीनों पार्टियों को एक साथ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम एकजुट हैं और हम एकजुट रहेंगे इसलिए, चुनाव में हम साथ हों या न हों, हम साथ हैं आखिरकार, ये कार्यकर्ताओं का चुनाव है। हम कार्यकर्ताओं पर सब कुछ नहीं थोप सकते।
उन्होंने कहा अगर हमारे चुनाव हैं, तो आपको मिलकर काम करना चाहिए और जब आपके चुनाव आएंगे, तो हम आप पर कुछ भी नहीं थोपेंगे। हमें उनकी भावनाओं की भी कद्र करनी है और इसीलिए हमने नगर निगम में तय किया कि आखिरी कार्यकर्ता लड़ेगा।
यह भी पढ़ें – हाई कोर्ट ने मतगणना पर लगाई रोक तो भड़के सीएम फडणवीस, बोले- ये तरीका सही नहीं, सुधार की जरूरत
बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने फैसले सुनाया है कि निकाय चुनाव के लिए मतगणना अब 21 दिसंबर को की जाएगी। इस फैसले के मुताबिक, वोटों की गिनती आज यानी 3 दिसंबर को नहीं की जाएगी और नतीजे 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। नागपुर बेंच के फैसले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नाराजगी जताई।






