संजय राउत (सौजन्य-एएनआई)
Sanjay Raut discussion on Operation Sindoor in Lok Sabha: संसद के मानसून सत्र का पहला हफ्ता हंगामों से भरा रहा। सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बनने के बाद, लोकसभा में आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा शुरू होने वाली है। लोकसभा की इस चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करने वाले है। इस चर्चा को लेकर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने अमित शाह पर हमला बोला है।
आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान, शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा, “पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उस समय हमने दो दिवसीय विशेष सत्र की मांग की थी। लेकिन हमे एक दिन भी नहीं मिला। अब हंगामा करने के बाद 2 दिन चर्चा कर रहे है। वह भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा।”
प्रधानमंत्री की मौजदूगी को लेकर संजय राउत ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में सवालों के जवाब देने होंगे। पहलगाम हमला केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी सुरक्षा चूक थी। पूरे कश्मीर में पीएसए आर्म्स एक्ट लगा हुआ है, केंद्रशासित प्रदेश है। पुलिस आपकी है, आर्मी आपकी है फिर भी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में 400 किलोमीटर अंदर तक घुस आए थे। ये कोर्ट मार्शल की केस है।”
#WATCH | Over discussion on Operation Sindoor in Lok Sabha today, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, “At the time we had demanded a two-day special session…No, two-day discussion will be done after we raised a demand for it. I think the Prime Minister will not come as he will… pic.twitter.com/9ezXO8HJcL — ANI (@ANI) July 28, 2025
पहलगाम हमले के आतंकवादी ना मिलने पर राउत ने कहा, “ये आतंकवादी अभी तक नहीं मिले हैं। यह गृह मंत्रालय की ओर से एक चूक है। गृह मंत्री को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए था। उन पर कोर्ट मार्शल होना चाहिए कि ये सब कैसे हो गया। ये एक असाधारण घटना है।”
इस चर्चा के संदर्भ में पी चिदंबरम की टिप्पणी भी सामने आई है। पी चिदंबरम ने सवाल उठाया कि पहलगाम हमले के इतने दिन हो गए, लेकिन अब तक एनआईए ने क्या किया? क्या एनआईए ने इस बात की पुष्टि कर ली है कि आतंकवादी कहां से आए थे? इस पर संजय राउत ने कहा, “चिदंबरम साहब शायद सही कह रहे हैं। गृह मंत्री को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए था।”
यह भी पढ़ें – ‘मंत्री पद देने से पहले हमें जहर दे दो’, करूणा शर्मा ने अजित पवार से लगाई गुहार
संसद के आज के सत्र में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी शामिल होने वाले है। अटकलें लगाई जा रही है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा और राज्यसभा में शामिल हो सकते हैं। विपक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के दावों पर भी सरकार से स्पष्टीकरण की मांग कर सकता है, इसलिए चर्चा के दौरान जोरदार हंगामे की संभावना है।