करूणा शर्मा ने अजित पवार से लगाई गुहार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Karuna Munde On Dhananjay Munde: कृषि विभाग के आरोपों पर एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे को न्यायालय ने क्लीनचिट दे दी है। न्यायालय से क्लीनचिट मिलने के बाद अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने फिर से उन्हें फिर से मंत्री पद देने का संकेत दिया है।
कराड मामले में धनंजय मुंडे को क्लीनचिट मिलने और उस मामले से उनका कोई संबंध न होने के सिद्ध होने के बाद, हमने उन्हें फिर से मंत्री पद देंगे, ऐसी प्रतिक्रिया अजित पवार ने दी है। इस पर अब करूणा शर्मा बेहद नाराज नजर आई। करूणा शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद न दें, बल्कि एक अच्छे व्यक्ति को मंत्री पद दें।
करूणा शर्मा ने कहा अजित, आप धनंजय मुंडे को फिर से मंत्री पद देने की बात कर रहे हैं, आप एक जनप्रतिनिधि हैं। लेकिन धनंजय मुंडे जनप्रतिनिधि नहीं हैं, वे केवल अपने स्वार्थ को देखते हैं। आप बीड जिले के पालकमंत्री हैं। ज्ञानेश्वरी मुंडे के पति महादेव मुंडे की हत्या का मामला, संतोष देशमुख हत्या मामला और कुछ अन्य मामले पिछले छह से सात महीनों से सामने आए हैं। यह सब जनता के सामने आ चुका है।
शर्मा ने कहा धनंजय मुंडे ने शासन-प्रशासन का दुरुपयोग करके काला कारोबार और साम्राज्य कायम किया है। फिर भी आप ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद देने की बात कर रहे हैं। आपको यहां की जनता का दुख दिखाई नहीं देता। एक जनप्रतिनिधि होते हुए महादेव मुंडे, संतोष देशमुख हत्या मामले में, मेरे बच्चों की जो हालत उन्होंने की थी, वह यहां आकर देखें। यदि आपको उस व्यक्ति के खिलाफ सबूत चाहिए तो मैं दे सकती हूं।
यह भी पढ़ें – ‘विष्णु के 11वें अवतार मोदी’, पुरोहित ने बताया भगवान, कहा- 3 महीने से ट्रंप…
करूणा शर्मा ने समय मांगते हुए कहा मुझे समय दें, मैं सब कुछ लेकर आती हूं। एक बार वह देखें, उसके बाद आप सोचें। यदि आप बार-बार ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद दे रहे हैं, तो मैं इसे सहन नहीं करूंगी, और अगर आपको उसका दुख दिखाई नहीं देता तो आप ज्ञानेश्वरी मुंडे के परिवार को, संतोष देशमुख के परिवार को, करूणा शर्मा के परिवार को जहर दे दे।