सलमान खान (सौजन्य-एएनआई)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को काफी दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही है और अब एक और बार सलमान खान को इस तरह का धमकी भरा मैसेज आया है, जिसे देख कर उनकी सिक्युरिटी टाइट की जा रही है।
बीते मंगलवार को ट्रैफिक कंट्रोल को एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें मैसेज भेजने वाले अज्ञात शख्स ने सलमान खान का नाम लिया और धमकी दी। मिली जानकारी के अनुसार मैसेज करने वाले व्यक्ति ने 2 करोड़ की फिरौती भी मांगी।
पुलिस ने बताया कि मैसेज करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और पैसे न मिलने पर सलमान खान को मारने की धमकी दी। इस वाक्या के बाद पुलिस ने तुरंत इस अज्ञात शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 354(2), 308(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- बागियों ने बढ़ाया मविआ-महायुति का सिरदर्द, मुंबई में आधा दर्जन सीटों पर बगावती सुर
इससे पहले जब सलमान खान को मारने की धमकी वाला मैसेज आया था तब पुलिस, ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया था। आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस बांद्रा पहुंची और वहां से नोएडा पहुंची थी। धमकी देनेवाले आरोपी युवक की पहचान 20 साल के मोहम्मद तैयब अंसारी के रूप में हुई।
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी मोहम्मद तैयब दिल्ली में रहता है और उसने ही फोन पर सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस ने फोन को जब्त किया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस अब आरोपी के फोन को खंगाल रही है और पता लगा रही है कि आरोपी ने ऐसे और कितने कॉस किए है और उसके सारे कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले पवार परिवार में पड़ी दरार, श्रीनिवास बोले- ये दरार तब ही पड़ गई थी जब…