
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण (सोर्स: सोशल मीडिया)
Prithviraj Chavan Operation Sindoor Statement Controversy: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पृथ्वीराज चव्हाण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए अपने विवादित बयानों पर विवादों में घिर गए हैं। पुणे श्रमिक पत्रकार संघ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत को पहले ही दिन पूर्ण पराभव का सामना करना पड़ा था।
चव्हाण ने अपने बयान में कहा कि 7 तारीख को मात्र आधे घंटे चली हवाई लड़ाई में भारत पूरी तरह पराजित हो गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस संघर्ष के बाद भारतीय वायुसेना के विमान ग्वालियर, भटिंडा और सिरसा हवाई अड्डों से गोलीबारी के खतरे के कारण उड़े ही नहीं। उन्होंने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के विमान पाकिस्तानी सेना ने मार गिराए थे।
पृथ्वीराज चव्हाण ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित युद्ध बंदी को इसी दबाव के कारण स्वीकार किया और ऑपरेशन सिंदूर को रोक दिया था। इसके साथ-साथ उन्होंने एक और सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि अमेरिका में कुख्यात उद्योगपति जेफ्री एपस्टीन के मानव तस्करी और यौन शोषण मामले से जुड़े गोपनीय दस्तावेज 19 दिसंबर 2025 को सार्वजनिक किए जाएंगे।
उन्होंने दावा किया कि इन दस्तावेजों में तीन भारतीय पूर्व सांसदों (दो मौजूदा और एक पूर्व सांसद) के नाम हैं। उन्होंने कहा कि इन खुलासों के बाद भारतीय राजनीति में बड़ा उलटफेर होगा और एक मराठी व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है।
भाजपा सांसद अशोक चव्हाण ने पृथ्वीराज चव्हाण के बयानों का कड़ा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की उपलब्धियों का ब्योरा साझा किया। उन्होंने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के चार रडार, दो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, दो हवाई अड्डों की रनवे और तीन हैंगर नष्ट किए गए। इसके अलावा पाकिस्तान के एक C-130 क्लास विमान, 4-5 लड़ाकू विमान, F-16 विमान और एक लंबी दूरी के विमान को भी नष्ट किया गया।
अशोक चव्हाण ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस और पृथ्वीराज चव्हाण को भारतीय सेना के पराक्रम पर विश्वास नहीं है, बल्कि उन्हें पाकिस्तानी सेना पर अधिक विश्वास है।
यह भी पढ़ें:- मुंबई से नासिक तक… एक साथ गूंजेगी उद्धव-राज की आवाज, राउत बोले- ठाकरे बंधु करेंगे संयुक्त रैलियां
विवाद बढ़ने के बाद भी पृथ्वीराज चव्हाण ने अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मैंने कुछ भी गलत नहीं बोला है।” उन्होंने अपने सभी दावों पर अडिग रहते हुए कहा कि 19 दिसंबर तक इंतजार करें, तब पता चल जाएगा कि क्या होता है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण एक अनुभवी और सीनियर नेता हैं, उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है, जो उन्होंने नहीं कहा, उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गर्व है और उस समय कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ मजबूती से खड़ी थी। चव्हाण ने जो कहा वह पहले भी इंटरनेशनल मीडिया में आ चुका है तथा राफेल कंपनी ने भी यही बात कही है।






