पालघर में बेटे की हत्या (pic credit; social media)
Mother kills son in Palghar: पालघर जिले से ऐसी दर्दनाक और खौफनाक घटना सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। यहां एक मां ने मामूली सी बात पर अपने ही मासूम बेटे की जान ले ली। बेटे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने खाने में चिकन की मांग कर दी थी।
यह वारदात धनसार गांव के घोहिला कॉम्प्लेक्स में हुई। जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय लक्ष्मी उर्फ पल्लवी गणेश धुमड़े अपने 7 साल के बेटे चिन्मय गणेश धुमड़े और 10 वर्षीय बेटी लव्या के साथ रहती थी। पड़ोसियों के अनुसार वह अक्सर बच्चों के साथ मारपीट करती थी। रविवार रात बेटे चिन्मय ने खाने में चिकन मांगा तो मां गुस्से से बेकाबू हो गई। उसने बेलन और अन्य चीजों से चिन्मय के सिर पर लगातार वार किए। बच्चे की हालत इतनी बिगड़ गई कि वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा और फिर कभी नहीं उठा।
हैरानी की बात यह रही कि मां ने बच्चे को अस्पताल तक ले जाने की कोशिश नहीं की। चिन्मय घर पर ही तड़पता रहा और देर रात उसकी मौत हो गई। यह खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मासूम की दर्दनाक मौत से हर कोई सदमे में है।
पुलिस ने आरोपी मां लक्ष्मी धुमड़े को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पालघर पुलिस निरीक्षक अनंत पराड़ और उनकी टीम ने महिला के खिलाफ हत्या और बाल सुरक्षा अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मां पहले भी बच्चों पर हाथ उठाती थी लेकिन किसी ने अंदेशा नहीं किया था कि वह इस हद तक जा सकती है। इस घटना ने न केवल पालघर बल्कि पूरे राज्य को हिला दिया है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए चेतावनी हैं कि गुस्से और तनाव का शिकार बच्चे न बनें।