
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Navi Mumbai News In Hindi: महानगर पालिका चुनाव के बाद इस बार शिवसेना को विपक्ष में बैठना पड़ेगा, लेकिन इस बार राज्य में पार्टी का डिप्टी सीएम होने से शिवसेना की ताकत और बढ़ेगी। सबकी नजर इस बात पर है कि शिवसेना से विपक्ष नेता का पद किसे मिलेगा।
पार्टी के अंदर चर्चा है कि हर बार एक ही चेहरा देने की बजाय इस बार शिवसेना को नया चेहरा देकर एक नया कदम उठाना चाहिए, शिवसेना (शिंदे गुट) ने महानगरपालिका की 111 सीटों के लिए 109 उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से 42 शिवसेना उम्मीदवार चुने गए, सबसे ज्यादा नगरसेवक ऐरोली विधानसभा क्षेत्र से चुने गए।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai: अटल सेतु टोल में 50% छूट एक साल और बढ़ी, यात्रियों को राहत






