
महाराष्ट्र निकाय चुनाव (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: जिले को राजनीति की दिशा तय करने वाला आज का दिन बेहद निर्णायक है। मनमाड, सिन्नर और येवला समेत कुल 11 नगरपरिषदों के चुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे।
इन नतीजों से न केवल 11 नगराध्यक्षों और 264 नगरसेवकों का फैसला होगा, बल्कि यह भी साफ हो जाएगा कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में किस राजनीतिक दल का वर्चस्व कायम रहेगा। आज परिणा आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।
नगरपरिषदों के लिए 2 दिसंबर को मतदान हुआ था। विवादों और कानूनी अड़चनों के कारण कुछ जगहों पर प्रक्रिया रुक गई थी, जिसके चलते शनिवार (20 दिसंबर) को दोबारा मतदान कराया गया। अब सभी 11 निकायों के नतीजे एक साथ आ रहे हैं।
जिन प्रमुख नगरपरिषदों के भाग्य का फैसला आज होगा, उनमें शामिल हैं: मनमाड, सिन्नर, येवला, पिंपलगांव बसवंत, ओझर, इगतपुरी, नांदगांव, भगूर, त्र्यंबकेश्वर, सटाणा और चांदवड।
दिलचस्प बात यह है कि इन सभी 11 क्षेत्र के मौजूदा विधायक ‘महायुति’ गठबंधन से हैं। इनमें अजित पवार गुट (NCP) के 5, भाजपा के 2 और शिंदे गुट (शिवसेना) के 1 विधायक शामिल हैं। गठबंधन होने के बावजूद कई जगहों पर इन दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ स्थानीय स्तर पर – उम्मीदवार उतारे हैं। राजनीतिक जानकारी इन नतीजों को आगामी बड़े चुनावों का ‘सेमीफाइनल’ मान रहे हैं।
नगराध्यक्ष पद के लिए 4 दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 17 वार्डों के 70 कॉर्पोरेटर उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। इगतपुरी में 2 – दिसंबर को मतदान हुआ था, लेकिन कानूनी पचड़ों के कारण 18 दिनों बाद आज नतीजे आ रहे हैं। प्रशासन ने गवर्नमेंट टेक्निकल स्कूल में 10 टेबल लगाए हैं। यहां सत्ता पक्ष (महायुति) और विपक्ष (महाविकास आघाड़ी) के बीच मुकाबला बेहद कड़ा है।
सिन्नर में विधायक माणिकराव कोकाटे और स्थानीय विपक्षी गठबंधन के बीच कड़ा संघर्ष है। सिन्नर की कुछ सीटों पर शनिवार (20 दिसंबर) को ही मतदान संपन्न हुआ है, इसलिए आज के नतीजों में उन ताजा वोटों का असर साफ दिखेगा।
कोकाटे के लिए यह चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि वह महायुति के प्रमुख चेहरों में से एक हैं और यहां की जीत उनके भविष्य की राजनीति का रास्ता साफ करेगी। पुलिस ने इन तीनों ही केंद्रों पर SRPF की टुकड़ियां तैनात की हैं। किसी भी तरह के विजय जुलूस या हारने वाले उम्मीदवार के घर के बाहर प्रदर्शन पर पुलिस ने सख्त पाबंदी लगाई है।
ये भी पढ़ें :- Jeffrey Epstein files: एपस्टीन ईमेल में मोदी का नाम होने का दावा, चव्हाण ने उठाए सवाल






