महाराष्ट्र के 75 प्रमुख बस स्टॉप पर फ्री लाइब्रेरी
Mumbai News: यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य परिवहन निगम विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहा है। अब एसटी के यात्रियों के अलावा परिसर के लोगों को मुफ्त लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की घोषणा परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने की है। परिवहन मंत्री ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर एसटी के 75 प्रमुख बस स्टॉप पर “निःशुल्क वाचनालय” खोला जाएगा।
एसटी निगम के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने कहा कि लोकसभा में शिवसेना संसदीय दल के नेता सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय सहस्रबुद्धे की संकल्पना से इस वर्ष हम सभी आम नागरिकों के लिए एसटी के 75 प्रमुख बस स्टॉप पर “फ्री लायब्रेरी” खोलेंगे।
इस पुस्तकालय में मराठी भाषा साहित्य की पुस्तकें उपलब्ध होंगी। वी.एस. खांडेकर, वी.वी. शिरवाडकर, कवि नारायण सुर्वे, पी.एल. देशपांडे जैसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय लेखकों और कवियों की पुस्तकें, कविता संग्रह, नामदेवराव ढसाल, भालचंद्र नेमाड़े, शंकर पाटिल, वी.पी. काले, विश्वास पाटिल आदि उपन्यासकारों के उपन्यास इस पुस्तकालय में आम जनता के लिए रखे जाएँगे।
इन पुस्तकों को संबंधित बस स्टेशन पर एसटी कर्मचारियों के पास पंजीकृत कराया जा सकता है और लोग इन्हें पढ़ने के लिए घर ले जा सकते हैं और पढ़ने के बाद वापस ला सकते हैं। इसके साथ ही, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग और केंद्रीय लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कुछ बुनियादी संदर्भ पुस्तकें भी इस मोबाइल पुस्तकालय में उपलब्ध कराई जाएँगी। ये सभी सेवाएँ निःशुल्क होंगी। स्थानीय समाचार पत्र भी प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाएँगे।
यह भी पढ़ें- कॉलेज में पढ़ाते थे अंग्रेजी, बोरीवली स्टेशन पर चोरी करते पकड़े गए प्रोफेसर साहब
परिवहन मंत्री ने कहा कि बस स्टेशन के क्षेत्र में मराठी भाषा की समृद्ध विरासत को समेटे एक “रीडिंग कॉर्नर” बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक विभाग द्वारा जनोन्मुखी गतिविधियाँ शुरू की जा रही हैं। इसी कड़ी में, मराठी साहित्य के प्रचार-प्रसार हेतु एसटी बस स्टैंड पर “वाचन कट्टा” बनाकर आम जनता को एक अमूल्य उपहार दे रहे हैं।
– मुंबई से सूर्यप्रकाश मिश्र की रिपोर्ट