सांकेतिक तस्वीर (Image- Social Media)
Mumbai News: जीवन के उतार-चढ़ाव कैसे किसी व्यक्ति को पूरी तरह बदल सकते हैं, इसका ताजा मामला बोरिवली में देखने को मिला। कभी कॉलेज में अंग्रेज़ी पढ़ाने वाला एक व्यक्ति अब चोरी करने को मजबूर हो गया है। हालांकि, आरोपी का कहना है कि यह उसकी पहली चोरी थी और पुलिस इसकी जांच कर रही है। लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बोरीवली स्टेशन पर मोबाइल चोरी करते हुए आरोपी को रंगे हाथों सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की गई, तो जो जानकारी सामने आई, उसने पुलिस को भी चौंका दिया क्योंकि आरोपी ने खुद को काफी पढ़ा-लिखा बताया और इसके प्रमाण भी पेश किए।
एक जांच अधिकारी ने बताया कि बोरीवली स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक पर सो रहे एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया था। यात्री ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। जांच में सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान 54 वर्षीय शुभ्रसवीर के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि शुभ्रसवीर मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
उसने विरार के एक प्रतिष्ठित संस्थान से एम.ए. और बी.एड. किया है। इसके बाद उसे कांदिवली स्थित एक जूनियर कॉलेज में नौकरी मिली और वह वहां अंग्रेजी पढ़ाने लगा। इसी दौरान उसकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार हो गई। लंबे इलाज के बावजूद पत्नी की हालत में सुधार नहीं हुआ और उसकी मृत्यु हो गई। पत्नी के देहांत तक शुभ्रसवीर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- भारत-पाक मैच का विरोध पर शेलार ने संजय राउत को बताया ‘भारत विरोधी’, जानें और क्या कहा
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी के निधन के बाद वह बेघर हो गया और मुंबई व आसपास की अलग-अलग जगहों पर रहने लगा। उसे कोई काम नहीं मिल रहा था। मजबूरी में उसने चोरी का रास्ता अपनाया। हालांकि, उसने दावा किया कि यह उसका पहला प्रयास था जिसमें वह पकड़ लिया गया। फिलहाल बोरीवली रेलवे पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या वह पहले भी ऐसे किसी अपराध में शामिल रहा है या वाकई यह उसका पहला गुनाह है।