
इंडिगो फ्लाइट (सौजन्य-IANS)
Air Arabia Sharjah Nagpur Delay: दुबई और अबू धाबी जैसे बड़े इलाकों समेत यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश से जहां सड़कों पर पानी जमा हो गया वहीं एयर अरेबिया की उड़ानों पर भी असर पड़ा। इसके चलते एयर अरेबिया की शारजाह-नागपुर फ्लाइट यहां पर अपने निर्धारित समय से करीब 8 घंटे की देरी से पहुंची। इसके साथ ही कतर एयरवेज की दोहा-नागपुर फ्लाइट भी करीब सवा घंटे विलंब से पहुंची।
जानकारी के अनुसार यूएई में खराब मौसम की वजह से शुक्रवार को हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। तय शेड्यूल के मुताबिक एयर अरेबिया की शारजाह-नागपुर फ्लाइट नंबर जी 9415 को रात 11 बजे उड़ान भरनी थी लेकिन भारी बारिश की वजह से फ्लाइट रोक दी गई। पश्चात फ्लाइट ने सुबह 6.50 बजे उड़ान भरी और यहां पर सुबह 11.18 बजे पहुंची।
यहां से विमान ने दोपहर 12.17 बजे शारजाह के लिए उड़ान भरी। एयर अरेबिया ने इस बारे में एक नोटिस जारी किया है। अगले 24 घंटों में देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने से फ्लाइट्स के शेड्यूल पर असर पड़ सकता है। कंपनी ने नोटिस में कहा है कि खराब मौसम की वजह से यूएई आने-जाने वाली कुछ फ्लाइट्स में देरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Nikay Chunav: महाराष्ट्र में नगर परिषद चुनाव के लिए आज मतदान, कल होगी मतगणना
यात्रियों को एयर अरेबिया की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल एप पर रेगुलर फ्लाइट का स्टेटस चेक करना चाहिए। यात्रियों से मौसम खुलने तक अलर्ट रहने की भी अपील की गई है। इस वजह से आने वाले दिनों में कुछ और फ्लाइट्स पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा कतर एयरवेज की क्यूआर 590 दोहा-नागपुर फ्लाइट के डेढ़ घंटे की देरी से नागपुर के लिए रवाना होने की खबर है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की 6ई-6696 दिल्ली-नागपुर फ्लाइट डेढ़ घंटे, 6ई-6235 मुंबई-नागपुर एक घंटे, 6ई-6891 बेंगलुरु-नागपुर 45 मिनट की देरी से यहां पहुंची। इसके अलावा 6ई-7543 हैदराबाद-नागपुर फ्लाइट को भी विलंब हुआ।






