जेनरिक दवाएं (pic credit; social media)
Generic Drugs: मुंबई मनपा द्वारा संचालित अस्पतालों में जल्द ही मरीजों को जेनेरिक दवाइयों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ये दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में बेहद कम कीमत पर मिलेंगी, जिससे आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है।
मनपा के उप आयुक्त शरद उगडे और चिकित्स्य शिक्षा निदेशक डॉ. नीलम आंद्रादे ने प्रेस वार्ता में इस योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने इसके लिए सर्वेक्षण कर लिया है और मेडिकल स्टोर खोलने के लिए 150 वर्ग फीट का मापदंड तय किया गया है।
ये स्टोर NaCOF (नेशनल फेडरेशन ऑफ फार्मर्स’ प्रोक्योरमेंट, प्रोसेसिंग एंड रिटेलिंग कोऑपरेटिव्स ऑफ इंडिया लिमिटेड) द्वारा 24×7 आधार पर संचालित किए जाएंगे। फिलहाल योजना प्रारंभिक चरण में है और इसे उन अस्पतालों में लागू किया जाएगा, जहां अतिरिक्त जगह उपलब्ध हो। दो साल पहले राज्य सरकार ने इस फैसले को मंजूरी दी थी, लेकिन अब इसे धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है। सरकार के अस्थाई समिति के पास इस योजना का प्रस्ताव अभी लंबित है।
इसे भी पढ़ें-देश की आम जनता को बड़ी राहत, सरकार ने इन 35 दवाओं का दाम घटाया; देखें लिस्ट
उप आयुक्त शरद उगडे ने कहा कि मरीजों को जेनेरिक दवाइयों के माध्यम से मूल्य में राहत और दवा उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उनका कहना था कि यह पहल स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में अहम कदम है। डॉ. नीलम आंद्रादे ने बताया कि जेनेरिक दवाइयों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह दवाइयां सभी मानकों और नियमों के अनुसार प्रमाणित होंगी।
इस योजना से कम आय वाले मरीजों को फायदा होगा और अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता भी बढ़ेगी। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक चरण में कुछ चुनिंदा अस्पतालों में स्टोर खोले जाएंगे और योजना की सफलता के बाद इसे पूरे मनपा क्षेत्र में लागू किया जाएगा।विशेषज्ञों का कहना है कि इस पहल से न केवल मरीजों की जेब पर बोझ कम होगा बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी बढ़ेगी।