ग्रामीणों ने विजयस्तंभ का किया निर्माण (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Alcohol Free Vllage: गड़चिरोली जिले की धानोरा तहसील के मिचगांव बु. के ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एकजुटता दिखाकर निरंतर 6 वर्षों से शराबमुक्त गांव की पहचान कायम रखने में सफलता प्राप्त की है। युवकों के साथ ग्रामीणों में नशे का प्रमाण कम है, एक आदर्श गांव के रूप में सामने आया है।
मीचगांव बु. में 6 वर्ष पूर्व अवैध रूप से शराब बिक्री शुरू थी। जिससे गांव में नशे का प्रमाण बढ़ने से महिलाओं के साथ ग्रामीणों को अकारण परेशानी सहनी पड़ रही थी। इस समस्या से गांव को मुक्त करने के लिए मुक्तिपथ गांव संगठन आगे आयी है।
ग्रामीणों ने व्यापक प्रतिसाद देते हुए अवैध शराब बिक्री मुक्त गांव निर्माण करने का निर्णय लिया। जिसके तहत ग्रामीणों ने अवैध शराब के खिलाफ संघर्ष करते हुए गांव से शराब को बाहर किया। वर्ष 2019 को हुई शराबबंदी कायम रखने में भी ग्रामीणों ने व्यापक प्रयास किया है। जिससे अब 6 वर्ष की अवधि पूर्ण हो रही है। गांव की शराबमुक्त गांव की पहचान कायम है।
आगे गांव में अवैध शराब प्रवेश न करें, इसके लिए ग्रामीणों ने चंदे से विजयस्तंभ निर्माण कर अन्य गांवों के लिए एक आदर्श निर्माण किया है। यह शराब बिक्री पर पाबंदी कायम रहे, इसलिए मुक्तिपथ तहसील संगठक राहुल महाकुलकर, तहसील उपसंगठक भास्कर कड्यामी द्वारा नियमित प्रयास शुरू है।
यह भी पढ़ें:- अब पहली कक्षा से होगी खेती की पढ़ाई, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, जानिए पूरा प्लान
गांव में शक्तिपथ संगठन गठित की गई है। महिलाओं की सभा, जनजागृति पर उपक्रम व नशा उपचार जैसे उपक्रम चलाएं है। गांव के एकता व प्रयासों से निर्माण हुई पहचान कायम रखने के लिए उपसरपंच अनिल शेंदरे, पुलिस पटेल पुनाजी राऊत, गांव संगठन की सपना जुमनाके, रूपा कन्नाके, सेजल सहारे, प्रतिभा नरोटे, यामिना राऊत, स्मिता राऊत आदि समेत गांव के महिला व पुरुष प्रयास कर रहे है।