कुर्ला बाजार में आग (pic credit; social media)
Massive Fire in Kurla Market: मुंबई में सोमवार तड़के कुर्ला बाजार में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सीएसटी रोड के पास कपाड़िया नगर स्थित गुरुद्वारे के नजदीक लगी इस आग में करीब 20 ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की यूनिटें जलकर खाक हो गईं। फायर ब्रिगेड को आग की सूचना सुबह 2:42 बजे मिली और उसकी तीव्रता को देखते हुए 2:57 बजे स्तर-2 घोषित किया गया।
फायर ब्रिगेड की करीब 10 से ज्यादा गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में धुआं फैल गया और कई लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने या जनहानि की कोई खबर नहीं है।
इसी बीच, घाटकोपर के बेस्ट श्रेयस सिनेमा के सामने स्थित गोल्ड क्रिस्ट बिजनेस पार्क की इमारत में भी आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के चलते बेसमेंट में इलेक्ट्रिक केबल में चिंगारी उठी और देखते ही देखते पूरा परिसर धुएं से भर गया। इमारत में मौजूद सैकड़ों लोग अंदर फंस गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
इसे भी पढ़ें- नागपुर में आग का तांडव, पटाखों का गोदाम जलकर खाक, 2 की जिंदा जलकर मौत
दमकलकर्मियों ने समय रहते पहुंचकर अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। धुएं के कारण कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिन्हें तुरंत राजावाड़ी अस्पताल और पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
आग लगने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर पुलिस और बीएमसी अधिकारी भी पहुंचे और नुकसान का आकलन शुरू किया गया।
मुंबई में पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ती आग की घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कुर्ला-घाटकोपर हादसे ने एक बार फिर फायर सेफ्टी मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।