वैशाली नगर के फटाखा फैक्ट्री में लगी आग (सौजन्य-कंसेप्ट फोटो)
नागपुर: महाराष्ट्र में गर्मी के कारण आए दिन आग के मामले सामने आ रहे है। आज 9 अप्रैल को नागपुर के वैशाली नगर स्थित एक फटाका फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब सवा तीन बजे फटाका फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इससे पूरा इलाका दहल उठा और लोग इधर-उधर भागने लगे।
इस घटना के तुरंत बाद नगर निगम के अग्निशमन विभाग से दमकल की गाड़ियां तुरंत ही बुलाई गई। फटाका फैक्ट्री होने के कारण विस्फोट होने का भी डर था। इसलिए पुलिस ने पूरे इलाके को दूर-दूर तक सील कर दिया और आग बुझाने का काम जारी रखा। आग बुझाने के लिए करीब 9 दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। इस पूरे भयावह दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
काफी देर बाद बड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग पर देर बाद काबू पा लिया गया। लेकिन अभी भी थोड़ी आग बची हुई है, जिसे कुछ देर में बुझा दिया जाएगा। गनीमत की बात यह रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया। इस मामले में आग लगने का असली कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इस घटना से ठीक दो दिन पहले सोमवार दोपहर को नागपुर में बड़ा ताज बाग इलाके में एक मीनार मस्जिद के पास स्थित एक कूलर कारखाने में आग लग गई थी। अचानक लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया था। इस घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, समय रहते अग्निशमन दल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। दमकल कर्मियों ने लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया था। इसके बाद ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कारखाने का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।