मनसे नेता प्रकाश महाजन ने इस नेता पर लगाया धमकाने का आरोप (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता प्रकाश महाजन ने आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उन्हें हिंसा की धमकी दी है। इससे पहले भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर महाजन पर निशाना साधा था। दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बड़े भाई प्रकाश महाजन ने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें कोई नुकसान पहुंचता है, तो राणे को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, और उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पुलिस सुरक्षा की मांग की।
राणे ने उनके बेटे और राज्य सरकार के मंत्री नितेश राणे की आलोचना के जवाब में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया था। भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके नारायण राणे ने इससे पहले सोमवार को ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अगर तुम राणे के रास्ते में आए, मैं निश्चित तौर पर तुम्हें सही रास्ता दिखाऊंगा…..प्रकाश महाजन, तुम अपनी हैसियत से अधिक बोल रहे हो। अगर तुम दोबारा बोले तो मैं तुम्हें सबक सिखा दूंगा।” इसके कुछ ही घंटे बाद महाजन ने छत्रपति संभाजीनगर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘राणे ने मुझे धमकी दी है। अगर मुझे कोई नुकसान पहुंचता है, तो वह जिम्मेदार होंगे।”
मनसेचे जेष्ठ नेते तथा प्रवक्ता माननीय प्रकाश काका महाजन …….@PrakashMahajan_#प्रकाशमहाजन #राजठाकरे #मनसे #PrakashMahajan #RajThackeray #Rane #राणे pic.twitter.com/bNU5FNPbDG
— Manse Vision मनसे व्हिजन (@ManseVision) June 10, 2025
उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को धमकी के बारे में सूचित कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने उन्हें डराने के प्रयास में राणे के खिलाफ उनके नियोजित विरोध प्रदर्शन से पहले उनके घर का दौरा किया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब भाजपा के एक मंत्री नितेश राणे ने राज्य में निकाय चुनावों से पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच गठबंधन की चर्चा का मजाक उड़ाया।
प्रकाश महाजन राजसाहेबांचा सामान्य कार्यकर्ता म्हणत नारायण राणे यांना दिले आव्हान. नारायण राणे यांच्या धमकीनंतर मनसे नेते प्रकाश महाजन यांनी शड्डू ठोकला.#RajSahebThackeray #PrakashMahajan #NarayanRane pic.twitter.com/rYwclE43lF
— Yogesh Shete | योगेश शेटे (@YogeshSheteMNS) June 10, 2025
इस पर अपनी प्रतिक्रिया में महाजन ने राणे परिवार पर राजनीतिक अवसरवाद का आरोप लगाया और कहा कि नारायण राणे में वैचारिक शुचिता का अभाव है क्योंकि भाजपा में शामिल होने से पहले वह शिवसेना और कांग्रेस में रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि मनसे पार्टी प्रमुख राज ठाकरे पर व्यक्तिगत हमले बर्दाश्त नहीं करेगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)