ठाणे ट्रैफिक जाम मनसे प्रदर्शन (pic credit; social media)
MNS Protest Against Traffic Jam in Thane: मनपा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में ठाणे शहर में घोडबंदर रोड पर होने वाले ट्रैफिक जाम के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पार्टी के ठाणे-पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
मनसे के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पंकज शिरसाट को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर यातायात जाम से निपटने के ठोस उपाय नहीं किए गए तो समस्या गंभीर हो सकती है । ज्ञापन में कहा गया कि ठाणे शहर में यातायात जाम ने नागरिकों के दैनिक आवागमन को कठिन बना दिया है और वाहन चालकों की सहनशक्ति पर भारी दबाव डाल रहा है।
पार्टी ने यह भी कहा कि परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने से पहले यातायात जाम को दूर करने के लिए कारगर कदम उठाने चाहिए । मनसे के शहर अध्यक्ष रविंद्र मोरे, प्रदेश महासचिव संदीप पाचंगे, पुष्कर विचारे सहित अन्य पदाधिकारी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए ।
जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को भीड़भाड़ कम करने के लिए तुरंत रणनीति अपनानी चाहिए और शहरवासियों को रोजमर्रा की समस्याओं से बचाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जनता की नाराजगी और भी बढ़ सकती है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने तीनहाथ नाका चौराहे पर जमकर नारे लगाए और बताया कि मनसे इस मुद्दे को गंभीरता से उठा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम और परिवहन विभाग को मिलकर काम करना होगा ताकि शहरवासियों को यातायात जाम की दिक्कतों से राहत मिल सके।
प्रशासन ने फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक जाम कम करने के उपायों पर विचार शुरू कर दिया है और अगले कुछ दिनों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।