एक्शन मोड में आए मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा
Mumbai News: मुंबई महानगरपालिका पी-उत्तर विभाग का जनता दरबार का आयोजन कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा की अध्यक्षता में किया गया। इसमें रोहिंग्या बांग्लादेशियों की घुसपैठ, सरकारी जमीनों पर बढ़ते अतिक्रमण, गुंडागर्दी, मादक पदार्थों, शराब एवं अन्य असामाजिक तत्वों से आम नागरिकों को हो रही परेशानी जैसी कई गंभीर समस्याएं स्थानीय नागरिकों की ओर से उठाई गई। बैठक में एक रिपोर्ट के माध्यम से दावा किया गया क्षेत्र में 10,000 से अधिक अवैध निर्माण और मकान हैं। ऐसी तमाम अवैध एवं अवांछित गतिविधियों के खिलाफ मंत्री लोढ़ा सख्त और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पूरी कार्रवाई की निगरानी करेंगे और इस मामले की समीक्षा के लिए एक बैठक भी बुलाएंगे।
नागरिकों ने बताया कि मालवणी क्षेत्र में 20 से अधिक आंगनवाड़ी हैं, जिनमें से अधिकांश पर अतिक्रमण हो चुका है। इसी तरह पर्यावरण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मैंग्रोव्स की कटाई और अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया गया। लोगों ने कहा कि मैंग्रोव्स का संरक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है। सरकार भी इसके लिए प्रयासरत है। इसके बावजूद रोहिंग्या बांग्लादेशी घुसपैठिए मैंग्रोव्स को नष्ट करके अतिक्रमण कर रहे हैं। लेकिन इसे नजरअंदाज किया जा रहा है। इस पर तीव्र नाराजगी व्यक्त करते हुए मंत्री लोढ़ा ने पुलिस और बीएमसी प्रशासन को अतिक्रमणों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तत्काल एक समिति का गठन करने के भी निर्देश दिए और कहा कि समिति गंभीर स्थिति का मूल्यांकन कर तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करे। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी होगी।
मालवणी क्षेत्र में एक वृद्ध महिला और उनके परिजनों पर जानलेवा हमला करनेवाले कट्टरपंथियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। मंत्री लोढ़ा और विधायक उपाध्याय ने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटों में उचित की चेतावनी देते हुए यदि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो कड़ी कार्रवाई करेंगे। मादक पदार्थों के सेवन और नशेड़ियों के उत्पात जैसी समस्याओं के मामले में मंत्री लोढ़ा ने पुलिस को निर्देश दिए कि मादक पदार्थ लेने वालों और वितरित करने वालों का पता लगाकर इस गतिविधि को तुरंत रोकें। साथ ही, रात में देर तक शराब बेचने वाले विक्रेताओं के लाइसेंस 15 दिनों के लिए रद्द किए जाएं, क्योंकि इनके कारण नागरिकों को काफी असुविधा उठानी पड़ती है।
ये भी पढ़े: शिंदे ने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर विपक्ष के ‘ढुलमुल रवैये’ की आलोचना की
मंत्री लोढ़ा ने कहा कि आयोजित किए गए समस्या समाधान शिविर में 200 से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया है, लेकिन हम अभी भी संतुष्ट नहीं हैं। मालवणी की समस्याएं अत्यंत गंभीर हैं, इसलिए नागरिकों को राहत देने के लिए हम लगातार कार्यरत हैं।