
एचएससी बोर्ड 2026 (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। फरवरी-मार्च 2026 में होने वाली 12वीं की लिखित परीक्षाओं से पहले हॉल टिकट ऑनलाइन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू कर दी गई है।
बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 12वीं की लिखित परीक्षाएं 10 फरवरी 2026 से शुरू होकर 18 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए हॉल टिकट अनिवार्य होगा।
मंडल ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों के हॉल टिकट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जाएंगे। संबंधित स्कूल और जूनियर कॉलेज बोर्ड की वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि हॉल टिकट प्राप्त करने के लिए छात्रों से किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क होगी।
बोर्ड की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि स्कूल या जूनियर कॉलेज द्वारा दिए गए हॉल टिकट पर प्रधानाचार्य या प्राचार्य के हस्ताक्षर और आधिकारिक मुहर होना अनिवार्य है। फोटोयुक्त हॉल टिकट पर अधिकृत हस्ताक्षर या मुहर नहीं होने पर उसे अमान्य माना जाएगा।
परीक्षा के दिन विद्यार्थियों को अपना हॉल टिकट अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर साथ लाना होगा। हॉल टिकट के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Navbharat Exclusive: गठबंधन टूटने पर बोले नसीम खान, कोई नुकसान नहीं
मंडल ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय रहते अपने हॉल टिकट प्राप्त कर लें और उसमें दर्ज जानकारी को ध्यान से जांच लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।






