
मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News: डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय की 18 नवंबर से शुरू होने वाली स्नातक प्रथम वर्ष प्रथम व द्वितीय सत्र परीक्षाओं की समयसारिणी में कुछ घंटे पहले बदलाव कर वह स्थगित की गई।
अब ये परीक्षाएं 15 दिसंबर से होंगी। विवि की गैरजिम्मेदाराना कार्यप्रणाली से 87,000 विद्यार्थियों संग महाविद्यालय प्रशासन में कड़ी नाराजगी देखने मिली। डॉ। विजय फुलारी की अध्यक्षता में परीक्षा व मूल्यांकन मंडल को अक्टूबर में बैठक हुई थी जिसमें विवि के स्नातक पाठ्यक्रमों की समय सारिणी तय की गई थी।
पैटर्न-2013 में स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 12 नवंबर से शुरू हुई जिसमें बीए, बीएससी, बीकॉम संग 32 पाठ्यक्रम शामिल है। नए शैक्षणिक पैटर्न (एनईपी-2020) के अनुसार बीए, बीकॉम व बीएससी आदि विभिन्न स्नातकों की पहले व दूसरे सत्र की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू होनी थी, परंतु विवि ने आनन-फानन में सभी प्राचायों को पत्र भेजा।
विद्यार्थियों का हॉल टिकट भी आने के बाद महाविद्यालयों ने परीक्षाओं के लिए बैठक व्यवस्था का नियोजन भी किया, पर कुछ ही घंटों में परीक्षाएं स्थागित की गई।
पदवी प्रथम वर्ष प्रथम व द्वितीय सत्र विद्यार्थियों की परीक्षाएं होम सेंटर होम अॅसेसमेंट पद्धति से होती है व उसकी समयसारिणी विवि ने महाविद्यालयों को भेजी थी।
ये भी पढ़ें :- Panvel Municipal Corporation Election आरक्षण ड्रॉ में हंगामा, ओबीसी महिला सीटों पर बढ़ा विवाद
चालू वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष में 87,000 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया, शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 की प्रवेश प्रक्रिया लंबित हो गई व विलंब से आवेदन भरने से तासिकाएं भी पूर्ण नहीं हो सकी, कई महाविद्यालयों की ओर से परीक्षा आवेदन विलंब से मिलने से हॉल टिकट नहीं मिल सका, मूल्यांकन मंडल के संचालक बीएन डोले ने कहा कि भले ही परीक्षाएं स्थगित की गई हो, मगर 29 दिसंबर के भीतर ही खत्म होगी।






