
बीएमसी चुनाव में मतगणना (सौजन्य-IANS)
Live Vote Counting Maharashtra: महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के लिए वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह 10 बजे शुरू हो गई है। शुरुआती पोस्टल बैलेट के रुझान और ईवीएम काउंटिंग के पहले राउंड के नतीजे सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे के बीच आने की उम्मीद है।
यह प्रक्रिया मुंबई, पुणे, ठाणे और अन्य बड़े शहरों में तय काउंटिंग सेंटर्स पर कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। राज्य चुनाव आयोग ने अच्छी संख्या में वोटिंग होने की बात कही, जो अक्सर बदलाव की इच्छा या बहुत ज्यादा बंटे हुए वोटर्स का संकेत देता है। बीएमसी के पहले रुझान में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाए रखी है। कांग्रेस और ठाकरे गुट भी कड़ी टक्कर दे रहा है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने 52.94 प्रतिशत वोटिंग की सूचना दी है। सबसे ज़्यादा भांडुप में 64.53 प्रतिशत, सबसे कम कोलाबा में 20.88 प्रतिशत, पुणे 54 प्रतिशत, पिंपरी-चिंचवड़ 58 प्रतिशत और कोल्हापुर 70 प्रतिशत है।
वहीं विवादों के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव और एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे दोनों ने आरोप लगाया है कि पारंपरिक स्याही की जगह “न मिटने वाले” मार्कर पेन का इस्तेमाल किया गया और दावा किया कि इन्हें आसानी से मिटाया जा सकता है ताकि फर्जी वोटिंग हो सके।
राज्य चुनाव आयोग ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि स्याही को सूखने में समय लगता है। न मिटने वाली स्याही को मिटाने को लेकर हुए विवाद के बाद राज्य चुनाव आयोग ने पहले ही जांच की घोषणा कर दी है।
हालांकि चुनाव मूल रूप से 2,869 सीटों के लिए होने थे, जिसमें बीएमसी की 227 सीटें शामिल थीं, लेकिन 68 उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने के कारण 2,801 सीटों पर ही चुनाव हुए। कुल 3.48 करोड़ मतदाताओं ने 15,931 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया, जिसमें मुंबई के 1,729 उम्मीदवार शामिल थे।
यह भी पढ़ें – कहीं भिड़े प्रत्याशी…तो कहीं मतदाता की हुई मौत, छावनी बना उत्तर नागपुर, विदर्भ के मनपा चुनाव में मचा बवाल
चुनाव छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, नागपुर, मुंबई, सोलापुर, अमरावती, अकोला, नासिक, पिंपरी-चिंचवड़, पुणे, उल्हासनगर, ठाणे, चंद्रपुर, परभणी, मीरा-भायंदर, नांदेड़-वाघला, पनवेल, भिवंडी-निजामपुर, लातूर, मालेगांव, सांगली-मिराज-कुपवाड़, जलगांव, अहिल्यानगर, धुले, जालना और इचलकरंजी में हुए।
29 नगर निगमों के चुनाव छह साल से ज़्यादा के अंतराल के बाद हो रहे हैं, क्योंकि उनका कार्यकाल 2020 से 23 के बीच खत्म हो गया था। इनमें से नौ मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में हैं, जो भारत का सबसे ज़्यादा शहरी इलाका है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






