प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फोटो- सोशल मीडिया
Mumbai News: दो दिवसीय दौरे पर मुंबई आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया के बाद मुंबई में भूमिगत मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। लगभग चार साल बाद हो रहे मुंबई महानगरपालिका के बहुप्रतीक्षित चुनाव की पृष्ठभूमि में मुंबई आए पीएम मोदी ने रात में राजभवन में बीजेपी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ अहम बैठक की।
बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा मुंबई अध्यक्ष अमित साटम, मुंबई के भाजपा विधायक, सांसद और मंत्री मौजूद थे। बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को अहम सलाह दी।
पिछले कई वर्षों से मुंबई महानगर पालिका में शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन वाली महायुती की सत्ता रही है। हालांकि 2017 में शिवसेना और बीजेपी अलग-अलग चुनाव लड़ी थी। तब बीजेपी ने शिवसेना को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि बीजेपी मामूली अंतर से अपना महापौर बनाने से चूक गई थी।
यह भी पढ़ें- कानपुर में मरकस मस्जिद के पास धमाके से दहला बाजार, 8 लोग घायल, मची भगदड़! देखें VIDEO
लेकिन इस बार बीजेपी के पास मुंबई में अपना पहला महापौर बनाने का पूरा अवसर है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी की सलाह बूस्टर डोज का काम कर सकती है। खासकर तब जब मुंबई मनपा चुनाव की पृष्ठभूमि में उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने के संकेत मिल रहे हैं।