116.5 इंच गूगल टीवी (pic credit; social media)
Maharashtra News: भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिए गर्व का पल आया है। इंडकल टेक्नोलॉजीज ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल को आगे बढ़ाते हुए देश का अब तक का सबसे बड़ा टेलीविजन लॉन्च किया है। कंपनी ने ‘मैक्सिमस सीरीज 116.5-इंच गूगल टीवी 5.0’ पेश कर भारत में नया इतिहास रच दिया है। अब तक इस तरह के बड़े आकार के टीवी पर अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों का दबदबा रहा है, लेकिन पहली बार किसी भारतीय कंपनी ने इस सेगमेंट में कदम रखा है।
यह टीवी इंडकल के तकनीकी ब्रांड ‘वॉबल’ के अंतर्गत बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ भारत का सबसे बड़ा टीवी ही नहीं है, बल्कि होम एंटरटेनमेंट में नए युग की शुरुआत भी है।
इंडकल टेक्नोलॉजीज के सीईओ आनंद दुबे ने लॉन्चिंग के अवसर पर कहा, “यह भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक पल है। मैक्सिमस सीरीज 116.5-इंच टीवी हमारे विजन का प्रतीक है, जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नया मानक स्थापित करेगा। यह टीवी विजुअल और ऑडियो अनुभव को एक अलग ही स्तर पर ले जाता है और दुनिया के सबसे एडवांस सिनेमा अनुभव को कड़ी टक्कर देता है।”
यह टीवी भारत का पहला QLED+ Mini LED डिस्प्ले लेकर आया है, जो उपभोक्ताओं को थिएटर जैसा शानदार अनुभव देने का दावा करता है। इसका विशाल आकार घर पर ही सिनेमा जैसी अनुभूति कराता है। इंडकल का कहना है कि इसकी अत्याधुनिक डिस्प्ले तकनीक और दमदार ऑडियो क्वालिटी इसे मौजूदा प्रोडक्ट्स से अलग बनाती है।
इसे भी पढ़ें-भारत में गूगल की मोनोपॉली पर CCI की बड़ी कार्रवाई, अब स्मार्ट टीवी पर नहीं चलेगा दबाव
कंपनी का कहना है कि ‘वॉबल’ ब्रांड सिर्फ एक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नहीं, बल्कि रिसर्च और इनोवेशन का प्रतीक है। इस टीवी को कई स्मार्ट फीचर्स और आधुनिक तकनीक के साथ तैयार किया गया है, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय मनोरंजन का अनुभव मिल सके।
इस लॉन्च के साथ इंडकल ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय कंपनियां अब वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं। बड़े आकार के टीवी सेगमेंट में यह कदम आने वाले वर्षों में उद्योग को नई दिशा देगा।