प्रतीकात्मक फोटो
Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मरीन चैंबर्स बिल्डिंग में आग लगने की खबर सामने आ रही है। बता दें, अभी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। मुंबई में 5 मंजिला मरीन चैंबर्स इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर भीषण आग लग गई, फिलहाल आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। जानकारी के अनुसार, किसी की मौत की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है, पुलिस और अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
पुलिस को दोपहर करीब 12:25 बजे पड़ोसियों ने मरीन लाइन्स स्थित इमारत में आग लगने की सूचना दी। आग पांचवीं मंजिल तक ही सीमित थी, गनीमत रही कि इमारत के अंदर कोई मौजूद नहीं था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, फायर ब्रिगेड की जांच के बाद सही कारण का पता चल सकेगा।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
बता दें कि बीते एक दिन पूर्व ही मुंबई में आरे कॉलोनी स्थित फिल्म सिटी के गेट के पास बनी झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी। यह हादसा बुधवार की शाम सिलेंडर फटने से हुआ था। छह सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे, जिसकी वजह से यहां इतनी भीषण आग लग गई थी कि जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं।
अधिक जानकारी दें तो बीते हफ्ते मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में 11 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई थी। पन्न अली मेंशन नाम की बिल्डिंग में आग लगने की घटना में दो महिलाओं की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई थी। ये आग सुबह-सुबह लगी। आग लगने से अफरातफरी का माहौल बना गया था। लगातार हो रही आग की घटनाओं से लोगों में दहशत है।