रोहित पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Political News: महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच, शरद पवार गुट के एक नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की खबर भी सामने आ रही है। विधायक रोहित पवार के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
रोहित पवार पर सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार करने का आरोप है। इस पर अब तक रोहित पवार या पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड और भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच विधान भवन में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आव्हाड के समर्थक नितीन देशमुख को गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद रोहित पवार ने अपनी पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थक नितीन देशमुख की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां अधिकारियों से तीखी बहस की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
विवाद की शुरुआत नितिन देशमुख और भाजपा गुट के कार्यकर्ता सरजेराव टाकले के बीच हुई कहासुनी से हुई। मामूली बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई। पुलिस को शक है कि यह झड़प पहले से नियोजित थी क्योंकि दोनों के बीच पहले से तनाव चल रहा था।
यह भी पढ़ें:- राज से मिलाप, MVA से किनारा! उद्धव ठाकरे ने निकाय चुनाव से पहले बदला पाला
विधान भवन में हुई झड़प के बाद पुलिस ने सरजेराव टाकले और नितिन देशमुख को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के विरोध में जितेंद्र आव्हाड अपने 10-12 समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर नितिन देशमुख को हिरासत में न लेने का दबाव बनाया। रोहित पवार भी इस घटना में शामिल हो गए और उन्होंने कड़ा विरोध जताया। इसी दौरान राेहित पवार ने पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस की।
एफआईआर के अनुसार, रोहित पवार ने सरकारी काम में बाधा डाली और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्र और असहयोगपूर्ण व्यवहार किया। यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस का कहना है कि वे पूरे मामले की गहन जाँच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूतों की जांच की जा रही है।